यातायात पुलिस ने जारी किया परिवर्तित यातायात प्लान
इंदौर। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इंदौर (Indian National Student Organization Indore) द्वारा सुबह 11.00 बजे से शैक्षणिक पदों की भर्ती, परीक्षा संबंधी अनियमितताओं को लेकर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) का घेराव किया जाना है। यातायात पुलिस (Traffic police) ने इस संबंध में परिवर्तित यातायात प्लान जारी किया है।
विभिन्न रूट के लिए ये है डायवर्जन प्लान
बसों हेतु डायवर्सन सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा
1. सभी बसें व्हाईटचर्च चौराहा से मधुमिलन चौराहा की ओर, जीपीओ चौराहा से भाया पेट्रोल पंप से बाफना स्टेच्यु चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगी।
2. भोपाल, देवास से आने वाली समस्त बसें मूसाखेडी चौराहा, तीन इमली चौराहा होते हुए नवलखा बस स्टेण्ड तक जा सकेंगी एवं इसी मार्ग से वापस भोपाल, देवास की ओर जा सकेंगी।
3. महू, पीथमपुर की ओर जाने वाली समस्त बसो का प्रवेश नवलखा चौराहा से जीपीओ चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगा।
4. व्हाईटचर्च चौराहा से मधुमिलन चौराहा एवं रीगल (गाँधी चौक) चौराहा से मधुमिलन चौराहा आने वाली सिटी बसों का प्रवेश मधुमिलन चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगा, उक्त बसे व्हाईटचर्च से गीताभवन चौराहा, पलासिया चौराहा से एमजी रोड पर आवागमन कर सकेंगी
5. संजय सेतु जवाहर मार्ग से मधुमिलन चौराहा की ओर जाने वाली सिटी बसों का प्रवेश मधुमिलन चौराहा की और प्रतिबंधित रहेंगी उक्त बसे संजय सेतु जवाहर मार्ग, रिव्हर साईड होते हुए एम. जी. रोड से आवागमन कर सकेंगी।
लोक परिवहन एवं भारी वाहन हेतु डायवर्सन
समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन एवं भारी वाहन का प्रवेश व्हाईटचर्च चौराहा से मधुमिलन चौराहा की ओर, गाँधी चौक से मधुमिलन की और, संजय सेतु जवाहर मार्ग से मधुमिलन की ओर, छावनी चौराहा से मधुमिलन की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों हेतु मार्ग
मधुमिलन चौराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन जो मधुमिलन चौराहा से गाँधी चौक की ओर जाना चाहते हैं वे समस्त वाहन पटेल प्रतिमा रेल्वे स्टेशन छोटी लाईन शास्त्री अण्डरब्रिज से आवागमन कर सकेंगे।
• पटेल प्रतिमा से मधुमिलन चौराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे उक्त वाहन पटेल प्रतिमा से नसियाँ रोड सरवटे बस स्टेण्ड के सामने से होते हुए छावनी चौराहा से आवागमन कर सकेंगे।
• समस्त प्रकार के आपातकालिन वाहन जैसे एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड्स सभी जगह आवागमन कर सकेंगे।
• कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त तरह के वाहनों हेतु पार्किंग वल्लभनगर टी से मजदूर मैदान एमआर-04 पर रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved