img-fluid

एनएसयूआई ने किया एबीवीपी का पुतला दहन, आरोपियों को फांसी दी जाए : ठाकुर

July 21, 2023

सीहोर। पीजी कॉलेज के बाहर एनएसयूआई द्वारा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में पूर्व एनएसयूआई नगर अध्यक्ष हरिओम सिसोदिया के नेतृत्व में एबीवीपी का पुतला जलाया गया। जानकारी देते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर राजस्थान में नाबालिग दलित बालिका के साथ गैंगरेप करने वाले एबीवीपी के तीनों कार्यकर्ताओं को फांसी देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पुतला दहन किया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आप को छात्र हितेषी संगठन कहता है और उनके कार्यों को देखा जाए तो छात्राओं के साथ छात्र हितेषी कार्य करने की जगह पर गैंगरेप जैसी अप्रिय घटना को अंजाम दे रहे हैं। एनएसयूआई ने मांग की है कि तीनों छात्रों को फांसी दी जाए और ऐसे छात्र संगठन को बर्खास्त किया जाए।



इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला संगठन प्रभारी राजाराम बड़े भाई, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष सुमित नारे, रेहान नवाब, सोनू विश्वकर्मा, रितिक महोबिया, लकी सक्सेना, सिद्धांत राय ,यस यादव, रवि बैरागी, अंकुर ठाकुर, अभिषेक लोधी, रुपेश मालवीय, मोती मालवीय ,दीपक, विवेक यादव, मयंक आदि उपस्थित थे।

Share:

संकुल केंद्र के विद्यालयों का एक साथ आठ टीमों के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया

Fri Jul 21 , 2023
गंज बसोदा। शासकीय उत्त विद्यालय अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल्स का एक साथ एक ही समय पर प्राचार्य के द्वारा गठित 8 टीमों के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण किए गए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय स्यारी,नेगमा पिपरिया, ककरावदा, आदिवासी टपरा, मोरोदा,बड़ा, मढिया सेमरा गांव,सनाईरामपुर,बागची, पवई,स्टेशन पवई,परसोरा देरखी,रतन खेड़ी, एवम माध्यमिक शाला मोरोदा, डावर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved