• img-fluid

    Open Book Exam की माँग को लेकर NSUI ने किया आंदोलन

  • December 21, 2021

    नागदा। एनएसयूआई द्वारा पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओपन माध्यम से परीक्षा कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया। सोमवार को महाविद्यालय पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी.बी. रेड्डी का घेराव कर धरना दिया। धरना आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपकर ओपन बुक से परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना काल से ऑनलाइन क्लास संचालित की गई थी। शासकीय कॉलेज में 80 प्रतिशत विद्यार्थी ऐसे हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। मध्यमवर्गीय परिवार होने से कई विद्यार्थियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है या गांव में नेटवर्क नहीं होने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाए।


    अभी मात्र एक माह पहले शासन ने ऑफलाइन क्लासेस लगाने का निर्णय लिया फिऱ भी एमएससी गणित की एक भी क्लास नहीं लगी जंतु विज्ञान, अंग्रेजी एवं कई विषयों के अतिथि विद्वान नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति मे ऑफलाइन परीक्षा दे पाना सम्भव नहीं है। इस मौके पर जितेंद्र बघेल, नागेश पोरवाल, शादाब टांक, मुक्तेश सेन, अमन रघुवंशी, धनेरिया, विश्वजीतसिंह कुशालसिंह सिकरवार, ओम हार्दिक राठौर, तौकिर नागौरी बन्ना, देवेंद्र मीणा, कुलदीप विष्णु लक्की गुर्जर, आदित्य लोकेश मीणा, प्रीति नरूका, निशा कंडेलिया बौरासी, अभिषेक बौरासी, तन्नु परमार, प्रियंका सोनी, आयुषी चौहान, रितिका शर्मा, प्रीति शर्मा आदि उपस्थित थे।

    Share:

    टॉवर चौपाटी पर कल रात फिर चाकू मारा

    Tue Dec 21 , 2021
    डोसे वाले को किया जख्मी-आए दिन होते हैं यहाँ पर विवाद उज्जैन। फ्रीगंज चौपाटी पर भारी भीड़ होती है और रंगदारी को लेकर भी यहाँ पूर्व में गंभीर मामले हो चुके है। कल रात पौने 11 बजे भी चाकूबाजी की घटना हुई है। यहाँ पर पुलिस लगाई जानी चाहिए, क्योंकि मनचले भी अधिक संख्या में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved