• img-fluid

    Unemployment Rate: NSO के आंकड़े जारी, अक्तूबर-दिसंबर 2020 में बढ़कर 13.3 फीसदी रही बेरोजगारी दर

  • September 10, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस से देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है। महामारी से सभी उद्योग प्रभावित हुए हैं। कई कंपनियों ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की। वहीं कई कर्मचारियों को नौकरी से हाथ भी धोना पड़ा। लेकिन टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से अर्थव्यवस्था में दोबारा वृद्धि हो रही है।

    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अक्तूबर से दिसंबर 2020 के बीच शहरी क्षेत्रों में सभी उम्र के लिए बेरोजगारी दर 10.3 फीसदी रही। वहीं इससे पिछले साल की समान तिमाही यानी अक्तूबर से दिसंबर 2019 के दौरान यह 7.9 फीसदी थी।

    जुलाई-सितंबर में 13.3 फीसदी थी बेरोजगारी दर 
    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के श्रम बजार सर्वे के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2020 में बेरोजगारी दर बढ़कर 13.3 फीसदी हो गई थी। इससे पता चलता है कि कोरोना की पाबंदियां हटने के साथ देश में रोजगार के अवसर खुले हैं।


    मालूम हो कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अप्रैल 2017 में निश्चित अवधि पर किए जाने वाले श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) शुरू किया था। इसी के आधार पर श्रम बल का अनुमान देते हुए एक त्रैमासिक बुलेटिन जारी किया जाता है।

    इसमें श्रमिक जनसंख्या अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर, बेरोजगारी दर, वर्तमान साप्ताहिक स्थिति के तहत रोजगार और कार्य- उद्योग की व्यापक स्थिति के आधार पर श्रमिकों का वितरण आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। बेरोजगारी या बेरोजगारी दर (यूआर) को श्रम बल में बेरोजगार व्यक्तियों के फीसदी के रूप में परिभाषित किया जाता है।

    37 फीसदी रही भागीदारी दर 
    बेरोजगारी दर का अर्थ कार्यबल में लोगों का फीसदी है, जिन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है। श्रम बल सर्वे के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में सभी उम्र के लिए श्रम बल भागीदारी दर अक्तूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में 37.3 फीसदी थी। वहीं इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 37.2 फीसदी था। जुलाई-सितंबर तिमाही में सभी उम्र के लिए श्रम बल की भागीदारी दर 37 फीसदी थी।

    Share:

    सरकारी आंकड़ों में शहरी बेरोजगारी में आयी कमी, 10.3 फीसदी रही बेरोजगारी दर

    Fri Sep 10 , 2021
    नई दिल्ली। बेरोजगारी(Unemployment) पर आखिरकार सरकार का डेटा आ गया है. राष्ट्रीय सांख्य‍िकीय कार्यालय National Statistical Office (NSO) ने शहरी बेरोजगारी का आंकड़ा जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की दिसंबर में खत्म होने वाली तीसरी तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर घटकर 10.3% फीसदी रह गई है. गौरतलब है कि काफी समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved