• img-fluid

    अमृतपाल सिंह के नौ सहयोगियों से एनएसए की टीम ने डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में की मुलाकात

    April 20, 2023


    गुवाहाटी । राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) की पांच सदस्यीय टीम (Five Members Team) ने भगोड़े (Fugitive) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के नौ सहयोगियों (Nine Associates) से डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में (In Dibrugarh Central Jail) मुलाकात की (Met), जहां वे पिछले महीने से बंद हैं।


    अमृतपाल के वारिस पंजाब दे (डब्ल्यूपीडी) संगठन के एक कैडर दलजीत सिंह खालसी के परिवार के सदस्य भी डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल आए हैं। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके साथ एनएसए की टीम नहीं थी। डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल प्राधिकरण के एक करीबी सूत्र ने कहा कि खालसी की पत्नी भी उनसे मिलने के लिए जेल में हैं।

    एनएसए टीम का नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश शबिहुल हसनैन, सुवीर श्योकंद, दिवांशु जैन, पंजाब के आईजीपी राकेश अग्रवाल और पंजाब पुलिस की एसपी रुपिंदर कौर भट्टी कर रहे थे। जेल सूत्रों के अनुसार, वे डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल गए और कुछ घंटों के लिए जेल परिसर में रहे। इस बीच, एनएसए टीम या खालसी के परिवार के सदस्यों के दौरे पर असम पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

    Share:

    MP के युवक ने 20 हजार में बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलती है 30KM

    Thu Apr 20 , 2023
    छतरपुर। भारतीय बाजार (Indian market) में जहां इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle) की कीमत लगभग 30,000 रुपये से शुरू होकर 60,000 रुपये से ऊपर जाती है, वहीं अगर 20,000 रुपये में एक इलेक्ट्रिक साइकिल मिले, तो है ना ये कमाल की बात। मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) के एक 20 वर्षीय युवक ने एक ऐसी बाइक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved