img-fluid

इंदौर शहर में पहली बार “Ndps निवारण अधिनियम” के तहत NSA जैसी कार्यवाही

September 08, 2023

  • जिले के शातिर आदतन 05 आरोपियों को निश्चित अवधि के लिए किया, जिले की सीमा से निरुद्ध
  • पांचों आदतन आरोपियों के विरूद्ध NDPS एक्ट के कई अपराध, शहर के विभिन्न थानों में पूर्व से हैं पंजीबद्ध
  • आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 06 माह के लिए निरुद्ध एवं केंद्रीय जेल भोपाल में रखे जाने का दिया गया आदेश।

इंदौर (Indore)। इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस के द्वारा लगतार कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में इंदौर शहर क्षेत्र के मादक पदार्थ तस्करी के आदतन आरोपी (1).नितिन उर्फ अप्पी पंवार,(2). मनोज चोकसे ,(3). सचिन तिवारी , (4).महिला आरोपी सपना पति सचिन तिवारी एवं (5). हेमंत उर्फ लक्की बुंदेला ।


उपरोक्त पांचों आदतन आरोपीयो के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराध को करने एवं समाज में लोक शांति भंग करने की अधिक सम्भावना के आधार पर इंदौर पुलिस के माध्यम से संभाग आयुक्त महोदय इंदौर के द्वारा “Ndps निवारण अधिनियम” के तहत् कार्यवाही कर , उपरोक्त पांचों आदतन आरोपियों को 06 माह की अवधि के लिए निरुद्ध किया एवं आरोपियों को केंद्रीय जेल भोपाल भी निरुद्ध किया गया ।

Share:

आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा का अनावरण 18 सितम्बर को प्रस्तावित

Fri Sep 8 , 2023
अनावरण कार्यक्रम का सिलसिला 14 सितम्बर से शुरू होकर 20 सितम्बर तक चलेगा वैदिक रीति से हवन-पूजन सहित होंगे अन्य कार्यक्रम व्यापक तैयारियां जारी इंदौर (Indore)। इंदौर संभाग के ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 14 सितम्बर से शुरू होगा जो 20 सितम्बर तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved