भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के दौरे (Madhya Pradesh Tours) पर आए देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) (National Security Advisor (NSA)) अजीत कुमार डोभाल (Ajit Kumar Doval) शनिवार शाम को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर चांदी द्वार से ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल (Jyotirling Lord Mahakal) के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।
दरअसल, एनएसए अजीत डोभाल शनिवार को आयोजित सेनाओं की तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे थे। यहां से ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए शाम को उज्जैन पहुंच गए। उन्होंने सर्किट हाउस पर कुछ देर आराम किया और इसके बाद वे कड़ी सुरक्षा के बीच महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुए। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकालेश्वर का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
हरसिद्धि और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे
भगवान महाकाल के दर्शन के बाद नंदी हॉल में दुपट्टा ओढ़ाकर एनएसए डोभाल का स्वागत किया गया। इसके बाद वे हरसिद्धि मंदिर और काल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए। वे रविवार अलसुबह महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हो सकते हैं। डोभाल को जेड प्लस सुरक्षा होने के कारण पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved