• img-fluid

    अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिले एनएसए अजीत डोभाल, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

  • February 02, 2023

    वॉशिंगटन। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है। दोनों के बीच हुई बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर प्रतिबद्धता जताई।

    ब्लिंकन इससे पहले इस्राइल और मिस्र समेत पश्चिम एशिया के दौरे पर थे। अमेरिका लौटते ही उन्होंने तुरंत डोभाल से मुलाकात की। ब्लिंकन ने बैठक के बाद ट्वीट किया, “अमेरिका वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा है।” उन्होंने ट्वीट में कहा, “हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा करने के लिए आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ मेरी अच्छी बैठक हुई।”


    दोनों की बैठक को लेकर भारतीय दूतावास ने भी एक ट्वीट किया। इसमें कहा गया, “दोनों पक्षों ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान किया और चर्चा की कि कैसे भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत कर सकते हैं।”

    डोभाल अमेरिका में एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवन से भी मुलाकात की थी। डोभाल और सुलिवन ने यहां व्हाइट हाउस में अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ‘इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी’ (ICET) की पहली उच्च-स्तरीय बैठक की थी।

    Share:

    Russia Ukraine War: यूक्रेन बॉर्डर पर लाखों सैनिक तैनात, बड़ा हमला करने की तैयारी में रूस!

    Thu Feb 2 , 2023
    कीव (Kyiv)। रूस -यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine war) को एक साल पूरा (complete One year) होने जा रहा है! पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुए इस युद्ध के बाद पूरी दुनिया दो धड़ों में बंटी नजर आई! इस युद्ध की वजह से अमेरिका (America) सहित यूरोपीय देशों (european countries) ने रूस को एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved