मोतिहारी। राजद के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन (Former RJD MP Late Mohd. shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab’s ) का निकाह (marriage) मोतिहारी निवासी डॉ. सैयद शदमान (Dr. Syed Shadman) के साथ बीते 15 नवंबर को उनके पैतृक गांव हुसैनगंज के प्रतापपुर में हुआ था. शादी (marriage) के बाद मोतिहारी पहुंची पूर्व सांसद डॉ शहाबुद्दीन की बेटी हेरा साहब (Hera Shahab’s ) व दामाद डॉ सैयद सादमान(Dr. Syed Shadman) के स्वागत में गुरुवार को शहर के रानीकोठी में रिसेप्शन का आयोजन(Reception organized in Ranikothi) किया गया है.
स्वागत भोज में आने वाले लोगों के लिए लखनऊ व मेरठ से आए कारीगर बिरयानी सहित 17 प्रकार के मटन व चिकेन के लजीज व्यंजन बनकर तैयार(Delicious dishes of 17 types of mutton and chicken) किया है. इनका साथ बेगुसराय व स्थानीय स्थर के बावर्ची भी दे रहे हैं. खाना बनाने के लिए 80 से 100 बावर्चियों की टीम लगी है.
दिवंगत डॉ. शहाबुद्दीन के समधी सह डॉ सादमान के पिता सैयद इफ्तेखार अहमद के अनुसार अतिथियों के लिए चाउमीन, गोलगप्पा सहित कई प्रकार के नास्ते के साथ लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक व मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा भी कई लोग हैं. शाकाहारी लोगों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी है. सिवान से आने वालों के लिए अलग से पंडाल होंगे. इसके अलावा कदावार नेता व प्रबुद्धजनों के लिए अलग पंडाल हैं. महिला के लिए भी अलग पंडाल बनाये जा रहे है. कैंपस को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया गया है. हाथसार को भी पेंट से नया लुक दिया जा रहा है. यानि तैयारी ऐसी की जा रही है कि किसी अतिथि के स्वागत में कमी नहीं रहे. सिवान से आने वालों के लिए अलग से पंडाल होंगे. इसके अलावा कदावार नेता व प्रबुद्धजनों के लिए अलग पंडाल हैं. महिला के लिए भी अलग पंडाल बनाये जा रहे है. कैंपस को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया गया है. अभी दोनों आगे एमडी की तैयारी में लगे हुए हैं. बता दें कि सैयद शदमान और हेरा शहाब के परिजन एकदूसरे से पूर्व परिचित हैं. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की इच्छा अनुसार ही हेरा का निकाह शदमान के साथ हो हुआ. हेरा और शदमान भी एकदूसरे को अच्छे तरीके से जानते थे. हेरा शहाब का सपना है कि उनके पिता मो. शहाबुद्दीन के नाम से सीवान में एक बड़े हॉस्पिटल का निर्माण हो. इसमें जरूरतमंदों को मुफ्त और निम्न दर में इलाज मुहैया कराया जा सके. यह भी जानकारी सामने आई है कि इसके लिए शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब द्वारा जमीन देखकर चिन्हित भी कर लिया गया है. सीवान के इंजिनियरिंग कॉलेज के बगल में हॉस्पिटल का निर्माण होना है.