img-fluid

लोकसभा चुनाव 2024 में NRI वोटिंग परसेंटेज ने सबको चौंकाया, इन राज्यों में नहीं डला 1 भी वोट

December 29, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसका डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक विदेश में रह भारतीयों के वोट (Vote) करने का आंकड़ा बहुत चिंताजनक है. चुनाव आयोग ने बताया कि वोटर लिस्ट (Voter List) में नाम जुड़वाने के दौरान तो इन लोगों में काफी उत्साह देखा गया था. यही कारण है कि 1.2 लाख लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया था, लेकिन चुनाव के दौरान महज लगभग 2.48 प्रतिशत लोग ही वोट देने भारत आए हैं.

चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2024 में 1,19,374 लोगों ने प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें केरल से सबसे ज्यादा 89,839 रजिस्ट्रेशन हुए. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान महज 2,958 भारत आए, इनमें से 2,670 अकेले केरल से थे.

विदेशों में रह रहे भारतीय के वोट प्रतिशत को लेकर चुनाव आयोग ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में 885 विदेशी मतदाताओं में से केवल दो लोगों ने ही लोकसभा चुनाव में वोट डाला है. इसी तरह के आंकड़े महाराष्ट्र में भी देखने को मिले हैं, यहां 5,097 एनआरआई मतदाताओं में से केवल 17 ने वोट किया है.आंकड़ों से पता चलता है कि आंध्र प्रदेश में 7,927 पंजीकृत NRI मतदाता थे, लेकिन केवल 195 वोट देने के लिए आए.


चुनाव आयोग ने बताया कि विदेशों में रह रहे कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे कई बड़े राज्यों से एक भी NRI वोट डालने भारत नहीं आया है. असम में, 19 मतदाताओं में से किसी ने भी मतदान नहीं किया. यही हाल बिहार का भी है, जहां 89 रजिस्टर्ड NRI मतदाताओं में से किसी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. गोवा में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई, जहां 84 मतदाताओं में से किसी ने भी वोट नहीं डाला.

इंडिया में एनआरआई मतदाता वहीं वोट डाल सकते हैं. जहां उनका नाम उनके भारतीय पते के आधार पर वोटर लिस्ट में दर्ज है. हालांकि, मतदान के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है. यही वजह है कि अधिकांश एनआरआई मतदाता मतदान में भाग नहीं ले पाते हैं. एनआरआई वोटिंग में गिरावट के पीछे के कई कारण माने जा रहे हैं. इसमें सबसे पहले समय की कमी और भारी भरकम किराया माना जाता है. जिसके कारण लोग वोट डालने के लिए आने से बचते हैं.

Share:

दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में क्रैश हुआ प्लेन

Sun Dec 29 , 2024
डेस्क: दक्षिण कोरिया प्लेन हादसे के बाद एक और विमान हादसा हो गया है. कनाडा एयरलाइंस का एक विमान हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, PAL एयरलाइंस का यह विमान सेंट जॉन्स से उड़ान भरा था. हैलीफैक्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved