इंदौर। शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए एक प्रवासी भारतीय को कल रात कार्डियेक अरेस्ट हुआ। इस पर उन्हें तुरंत पास ही स्थित भंडारी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में विदेशों से बसे भारतीय शामिल हुए हैं। कल रात कार्यक्रमों के दौरान मॉरीशस से आए एक बुजुर्ग प्रवासी भारतीय को कार्डियेक अरेस्ट हुआ। इस पर उन्हें तुरंत भंडारी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया। हॉस्पिटल से डायरेक्टर डॉ. महक भंडारी इसी समय हॉस्पिटल में ही मौजूद थे। उन्होंने ही तुरंत पेशेंट को देखा और उनकी स्थिति देखते हुए उपचार शुरू करते हुए उनकी जान बचाने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया।
प्रवासी भारतीय मॉरीशस से अपनी पत्नी और बेटे के साथ यहां आएं हैं, उनकी उम्र 71 साल है। जब उन्हें हॉस्पिटल लाया गया तब उनका शुगर लेवल 500 से ज्यादा था और हाई ब्लड प्रेशर था। उन्हें कार्डियेक अरेस्ट हुआ था। डॉ भंडारी के साथ ही कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ पंकज गुप्ता, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ आर.के. झा, इंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ सुबोध बांझल और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ राहुल जैन की टीम उनका उपचार कर रही है। डॉ भंडारी ने बताया कि अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। आयोजन में स्वास्थ्य से जुड़ी इमरजेंसी सेवाओं कि जिम्मेदारी भंडारी हॉस्पिटल को ही दी गई है और हॉस्पिटल की एक टीम पूरे समय आयोजन स्थल पर भी तैनात की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved