• img-fluid

    आज जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं जांचेगी एनक्यूआई की टीम

  • February 15, 2024

    • जिला अस्पताल के वार्डों में गंदगी के कारण आती है बदबू-सफाई के बुरे हाल
    • भोपाल और देवास से 2 विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जैन पहुंचे-इसके पहले चरक अस्पताल में देखी थी व्यवस्थाएं

    उज्जैन। कुछ दिन पहले मातृ शिशु चरक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की जाँच करने एक्यूआई की टीम आई थी। उस दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने दल नहीं पहुंच पाया था, लेकिन आज जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं जांचने के लिए एक्यूआई टीम के दो डॉक्टर उज्जैन पहुंच गए है। इधर जिला अस्पताल के वार्डों में गंदगी और कई अव्यवस्थाएं है।


    आज सुबह क्वालिटी इंश्योरेंस की नेशनल टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए उज्जैन पहुंच गई। इसमें 2 सदस्यीय टीम के अंतर्गत भोपाल से डॉ. संदीप शर्मा और देवास से डॉ. स्नेहिल वर्मा शामिल हैं। आज उक्त टीम के सदस्य जिला अस्पताल के 18 विभागों की जानकारी लेंगे और मौके पर जाकर मरीजों को दी जाने वाली उपचार और जाँच सुविधाओं को स्वयं देखेंगे। इतना ही नहीं टीम के यह सदस्य इन विभागों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सवाल करेंगे। आज से यह दौरा शुरु हो गया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष निरीक्षण में उज्जैन के माधवनगर, चरक तथा जिला अस्पतालों को 89 प्रतिशत अंक मिले थे। इस बार अगर निरीक्षण रिपोर्ट में टीम 90 प्रतिशत अंक देती है तो जिला अस्पताल को एक बार फिर लाखों का अनुदान मिलेगा। इसके लिए चरक अस्पताल में पिछले महीने टीम ने दौरा किया था। उस दौरान जाँच दल को जिला अस्पताल में भी स्वास्थ्य सेवाएं देखनी थी, लेकिन दल को जिला अस्पताल का निरीक्षण नहीं कराया गया था। यही कारण रहा कि आज यह दल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं जाँचेगा। टीम के पहुंचने के बाद जिला अस्पताल के वार्डों में कई पुराने पलंगों और बेड आदि को सुबह ही बदल दिया गया था। इसके अलावा अस्पताल परिसर में अंदर तथा बाहर सफाई भी ताबड़तोड़ में कराई जा रही थी।

    Share:

    एक साल में Ujjain में 35 नाबालिगों का विवाह रूकवाया

    Thu Feb 15 , 2024
    महिला एवं बाल विकास विभाग लगातार फैला रहा जागरुकता.. बसंत पंचमी पर एक भी मामला सामने नहीं आया उज्जैन। समाज में फैली बाल विवाह की कुरीति को रोकने के लिए उज्जैन जिले में काफी प्रयास किए गए है। इसके कारण एक वर्ष की अवधि में 35 नाबालिगों को विवाह वेदी पर बलि चढऩे से बचाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved