उज्जैन। जिला, चरक और माधवनगर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधओं की जाँच करने के लिए आज सुबह 6 सदस्यीय टीम उज्जैन पहुँची। इनमें महाराष्ट्र और पटना से 3 विशेषज्ञ तथा स्टेट से एक और इंदौर से दो सदस्य शामिल हैं। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस की यह टीम आज दिनभर उक्त अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को देखेंगी तथा स्टाफ से भी चर्चा करेंगी।
आज सुबह क्वालिटी इंश्योरेंस की नेशनल टीम जिला, चरक और माधवनगर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए उज्जैन आई। इसमें 6 सदस्यीय टीम के अंतर्गत महाराष्ट्र और पटना से डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. पल्लवी रेडी और डॉ. अनिता रानी शर्मा तथा भोपाल से एनक्यूआई टीम के डॉ. अभिषेक जूनवाल, इंदौर से डॉ. संदीप शर्मा और डॉ. सृष्टि भी शामिल हैं। आज से उक्त सरकारी अस्पतालों में यह सभी नेशनल टीम के सदस्य जिला अस्पताल के 18 विभागों की जानकारी लेंगे और मौके पर जाकर मरीजों को दी जाने वाली उपचार और जाँच सुविधाओं को स्वयं देखेंगे। इतना ही नहीं टीम के यह सदस्य इन विभागों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सवाल करेंगे। आज से यह दौरा शुरु हो गया है और 30 नवंबर तक अलग-अलग टीमें आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved