• img-fluid

    अब Yusuf Pathan भी हुए corona infected

  • March 28, 2021

    नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान कोरोना वायरस से संक्रमित (Former Indian cricketer Yusuf Pathan infected with Corona virus) हो गये हैं। यूसुफ हाल ही में रायपुर से लौटे हैं, जहां वह अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Unacademy Road Safety World Series 2021) का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम के सदस्य थे।

    पिछले महीने ही खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले यूसुफ ने ट्वीट किया,” हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। पुष्टि के बाद, मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर किया है और सभी जरूरी सावधानी के साथ आवश्यक दवाएं ले रहा हूं।”


    यूसुफ से पहले महान बल्लेबाज और इंडिया लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सचिन ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी थी।

    सचिन ने ट्वीट किया, ”मैं पिछले काफी समय से लगातार कोरोना टेस्ट करा रहा था। साथ ही इस वायरस से बचने के लिए तमाम सावधानियां बरत रहा था। लेकिन आज सुबह मुझमें कोविड 19 के हल्के फुल्के लक्षण पाएं गए हैं। ऐसे में अब मैं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी उपाय कर रहा हूं और होम आइसोलेट का सहारा ले रहा हूं। इसके अलावा मेरे परिवार के सभी व्यक्ति बिल्कुल सुरक्षित हैं और उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।”

    Share:

    Mann Ki Baat : देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में  पहचान बनाई: Prime Minister Modi

    Sun Mar 28 , 2021
    नई दिल्ली। अपने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Modi) ने देश की बेटियों की बात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, उद्यमशीलता से लेकर सैन्य बल और विज्ञान व तकनीक तक में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं। प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved