img-fluid

‘अब समझ में आएगा दर्द’, महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका की आग को गाजा जंग से जोड़ा

January 11, 2025

कश्मीर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका की आग को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुफ्ती ने लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी इस इस भीषण आग गाजा की जंग से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि यह त्रासदी बताती है कि घर, जिंदगी खाक होना कितना दुखद होता है. गाजा में तबाही पर बड़ी हस्तियां भी उदासी थीं. इस त्रासदी से गाजा में हुए विनाश पर चिंतन जरूरी है.

पीडीपी चीफ ने बताया कि अब गाजा का दर्द गहराई से समझ में आएगा. महबूबा ने कहा कि आग को बेहतर रोकथाम के साथ टाला जा सकता था. उन्होंने कहा कि गाजा में तबाही इजराइल सरकार के एक्शन का नतीजा है. विनाश देखने वालों को अब गहराई से समझ में आएगा कि गाजा का दर्द क्या होता है. वो दर्द जो घरों और जिंदगियों के खत्म होने पर होता है.

महबूबा ने कहा कि गाजा को जलाने का परिणाम है अमेरिका की आग. अमेरिका ने गाजा में अस्पताल- रिफ्यूजी कैंप जलाए. अमेरिका में लगी यह भीषण आग पर्यावरण संबंधी लापरवाही के परिणामों की एक कठोर याद दिलाती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर महबूबा का यह एक तरह से अमेरिका के खिलाफ गुस्सा है.


लॉस एंजिलिस में जंगल की आग ने अमेरिका में भीषण तबाही मचाई है. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों इमारतें खाक हो चुकी हैं. अमेरिका को इस तबाही से अरबों का नुकसान हुआ है. पिछले 4 दिन से लगी यह आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली चुकी है. 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है. कई एक्टर और नेताओं के घर जलकर खाक हो चुके हैं.

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में आग से कम से कम 10 हजार घर जलकर खाक हो चुकी हैं. अकेले लॉस एंजेलिस के पैलिसेड्स में 5300 से अधिक मकान नष्ट हो गए. 60 हजार से ज्यादा इमारतों पर अभी खतरा है.

गाजा में 15 महीने की तबाही में 40 हजार से ज्यादा हमले हुए. 46,000 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई. 1 लाख के करीब लोग घायल हुए. 10 हजार से ज्यादा लोग लापता हो गए. हजारों इमारतें तबाह हो गईं. 21 लाख की आबादी वाले गाजा में 90 फीसदी लोग बेघर हो गए. 7 अक्टूबर 2023 अटैक के बाद गाजा पर इजराइल ने हमला किया था.

Share:

BPSC ने प्रशांत किशोर को भ्रष्टाचार मामले में भेजा कानूनी नोटिस

Sat Jan 11 , 2025
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) कानून पचड़े में फंस गए हैं। आयोग की ओर से उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है। बीपीएससी (BPSC) की लीगल टीम ने प्रशांत किशोर के बयानों का हवाला देते हुए उन्हें यह नोटिस भेजा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved