भोपाल। रेलवे ने सर्दियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कंबल, चादर, तकिया सहित अन्य कई सामान की डिस्पोजेवल किट तैयार की है। यह किट प्लेटफार्म क्रमांक एक पर उपलब्ध है। यात्री चाहें तो इस किट को उपयोग के बाद अपने घर ले जा सकते हैं या फेंक सकते हैं। कोरोना कम हो चुका है। रेलवे ने 95 प्रतिशत ट्रेनों को नियमित कर दिया है, लेकिन प्रीमियम मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के एसी कोचों में आज भी यात्री घर से चादर तकिया लेकर सफर कर रहे हैं।
कोविड प्रोटोकाल के आधार पर ट्रेनों का संचालन
15 नवंबर से रेलवे ने पुरानी व्यवस्था लागू कर दी, लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों का संचालन कोविड प्रोटोकाल के तहत ही किया जा रहा है। क्योंकि अभी तक वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं प्रारंभ नहीं की गई हैं, इसके साथ ही आरक्षण आज भी लागू है। सामान्य कोचों में आरक्षण टिकट पर ही यात्रा की जा रही है।
इतने पैसों में यह मिलेगी सुविधा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved