• img-fluid

    अब रेल टिकट बुक करने के लिए नहीं देंगे होंगे पैसे,जानिए इस App के बारे में

    March 31, 2022

    नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन टिकट बुक (train ticket book) करना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं तब क्या करेंगे. ऐसी स्थिति में आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. पैसे ना होने पर भी आप रेल टिकट ले सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm (online payment platform paytm) ने हाल ही में एक नई सेवा जारी की है, जिससे आप बिना पैसे दिए ही ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं.

    Paytm पर Paytm Postpaid के साथ IRCTC टिकट सर्विस पर ‘बुक नॉव, पे लेटर’ (Book Now, Pay Later) की सेवा भी शुरू कर दी गई है जिसके तहत आप टिकट को तुरंत बुक कर सकते हैं और इसका भुगतान बाद में कर सकते हैं. आपको टिकट बुक करते समय भले ही कोई पैसे न देने हों, लेकिन बाद में आपको भुगतान करना होगा.


    Paytm Postpaid 30 दिनों के लिए अपने ग्राहकों को 60 हजार रुपये तक का क्रेडिट प्रदान करता है, जिसमें आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देना होगा. इस क्रेडिट से हुए सभी खर्चों का बिल आपको महीने के अंत में दिया जाएगा. आप इस बिल का भुगतान ईएमआई के रूप में भी कर सकते हैं.

    IRCTC के जरिए ‘बुक नॉव, पे लेटर’ ऑप्शन से टिकट बुक करने के साथ-साथ आप और भी कई सारी सेवाओं को इस फीचर के साथ यूज कर सकते हैं. आप Paytm के इस क्रेडिट फीचर से शॉपिंग कर सकते हैं, बिजली-पानी आदि का बिल चुका सकते हैं, खुदरा दुकानों और वेबसाइट्स से कई सारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का भी लाभ उठा सकते हैं.

    Share:

    साड़ी पहनकर फुटबॉल मैदान में उतरी कई टीमें, लोगों के उड़ गए होश

    Thu Mar 31 , 2022
    ग्वालियर: बीहड़ में बदलाव जारी है और यहां कि तस्वीर बदल रही है. चबंल अंचल क्षेत्र (Chambal Zone) की महिलाओं ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां की महिलाएं खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं, इतना ही नहीं ये महिलाएं फुटबाल के मैदान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved