img-fluid

अब आपके घर में भी होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्ट TV, मिल रहा है डिस्काउंट

March 29, 2023

डेस्क: अगर आप एक नया स्मार्ट TV खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा समय हो सकता है. क्योंकि, Flipkart पर OnePlus के 40-इंच स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. ऐसे में ग्राहक 19 हजार रुपये से भी कम में वनप्लस का प्रीमियम टीवी घर पर मंगा सकते हैं. आइए जानते हैं डील के बारे में.

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर OnePlus Y1 100 cm (40 inch) Full HD LED Smart Android TV (40FA1A00/40FA1A00_V1) पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्ट टीवी को प्लेटफॉर्म पर 32 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये की जगह 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 9,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.


ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 2,000 रुपये तक डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को 3,167 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ऑफर किया जा रहा है. इस स्मार्ट टीवी की खूबियों की बात करें तो ग्राहकों को यहां 40 इंच का Full HD LED डिस्प्ले मिलेगा.

ये एक मीडियम साइज है और ज्यादातर जगहों पर लगाने के लिए बेहतर होता है. टीवी का साउंड आउटपुट 20W का है. इस टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. ये एंड्रॉयड OS पर चलता है. यूजर्स को इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपोर्ट भी मिलेगा. (Image-OnePlus)

Share:

राऊ में होटल जली तो सांवेर रोड की दो फैक्ट्रियों में भी आग

Wed Mar 29 , 2023
धमाकों के साथ फूटे केमिकल के ड्रम, दस किमी दूर से दिख रहा था आसमान में धुआं इंदौर। सांवेर रोड (Sawer Road) पर आज सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री (plastic factory) में भीषण आग लग गई। आग ने पास ही स्थित चूना फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। बताते हैं कि केमिकल के ड्रम (chemical […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved