व्‍यापार

पांच बैंकों में एफडी पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज, नई दरें एक जुलाई से लागू

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र का एक्सिस बैंक अब तीन करोड़ रुपये के जमा पर 17-18 महीने की अवधि के लिए अपने ग्राहकों को 7.20 फीसदी ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.75 फीसदी है। दो साल की अवधि के एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक सामान्य नागरिकों को एफडी पर तीन से 7.2 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.50 फीसदी से 7.75 फीसदी के बीच है।

बैंक एक जुलाई से अपने ग्राहकों को तीन करोड़ रुपये तक की एफडी पर 3.75 से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर सर्वाधिक 8.75 फीसदी है, जो 0.50% ज्यादा है।


सूत्रों के मुताबिक, एक जुलाई से उसने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव लागू कर दिया है। इसके तहत तीन करोड़ रुपये से कम के जमा पर बैंक अपने ग्राहकों को 15 महीने से दो साल की अवधि के लिए 7.20 फीसदी तक ब्याज देगा। एक साल की अवधि के जमा पर वह 6.7 फीसदी ब्याज दे रहा है। ब्याज की सबसे कम दर 3.50 फीसदी है। वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.75 फीसदी तक ब्याज देगा।

बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें 30 जून से लागू हैं। यह वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिन की अवधि के लिए जमा पर 7.80 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों को 7.3 फीसदी ब्याज मिल रहा है। उधर, पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा कि उसकी भी संशोधित ब्याज दरें एक जुलाई से ही लागू हैं। यह अपने ग्राहकों 666 दिन के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों को यह 2.80 से 6.65 फीसदी तक ब्याज दे रहा है।

Share:

Next Post

बैतूल : शिकायत लेकर थाने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, नहीं मिले पुलिसकर्मी, विदाई पार्टी में उड़ा रहे थे मौज

Wed Jul 3 , 2024
बैतूल (Betul) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक दुष्कर्म पीड़िता अपनी शिकायत (Complaint) दर्ज कराने के लिए घंटो थाने में बैठकर इंतजार करती रही, लेकिन इसके बाद भी पुलिस थाने (Police Stations) में नहीं पहुंची। जब इसकी वजह तलाशी गई तो पता […]