img-fluid

अब WhatsApp पर खरीद पाएंगे सब्जी-भाजी और किराना, जानिए अंबानी के JioMart का प्लान

August 29, 2022

नई दिल्ली। अब वॉट्सऐस (whatsapp) से आप अपना रोजाना काम आने वाला किराने का सामने खरीद पाएंगे। दरअसल, JioMart अब वॉट्सऐप पर आने वाला है, यानी अब आप घर बैठे मैसेजिंग ऐप (messaging app) से ही शॉपिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। दरअसल, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी 45वीं AGM के दौरान कहा कि अब उपभोक्ताओं अपने वॉट्सऐप चैट के भीतर ही जियोमार्ट से शॉपिंग कर सकेंगे।

रिलायंस रिटेल द्वारा आधिकारिक रिलीज के अनुसार “वॉट्सऐप पर JioMart की सुविधा, भारत में उन यूजर्स के लिए बेहद काम की साबित होगी, जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन खरीदारी नहीं की है। खास बात यह है कि यूजर वॉट्सऐप चैट छोड़े बिना JioMart की पूरी ग्रॉसरी लिस्ट को ब्राउज कर पाएंगे, कार्ट में आइटम जोड़ पाएंगे और खरीदारी को पूरा करने के लिए पेमेंट कर पाएंगे।”


प्रेस रिलीज में बताया गया है कि लॉन्च “भारत के डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने और सभी तरह के लोगों और व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करने के लिए मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच एक रणनीतिक साझेदारी” का हिस्सा है। वॉट्सऐप पर JioMart भारत में व्यवसायों के उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और उपभोक्ता खरीदारी के अनुभव को सरल बनाएगा।

मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक का सहारा लिया और पोस्ट किया, “भारत में JioMart के साथ अपनी साझेदारी शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। यह वॉट्सऐप पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव है। लोग अब चैट में सीधे JioMart से किराने का सामान खरीद सकते हैं।” मेटा सीईओ ने आगे बताया कि “बिजनेस मैसेजिंग वास्तविक गति वाला एक क्षेत्र है और इस तरह के चैट बेस्ड एक्सपीरियंस आने वाले वर्षों में लोगों और व्यवसायों के बीच संवाद करने का तरीका होगा।”

विकास पर टिप्पणी करते हुए, मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा दृष्टिकोण भारत को दुनिया की लीडिंग डिजिटल सोसाइटी के रूप में आगे बढ़ाना है। जब जियो प्लेटफॉर्म्स और मेटा ने 2020 में हमारी साझेदारी की घोषणा की, तो मार्क और मैंने अधिक लोगों और व्यवसायों को ऑनलाइन लाने और ट्रूली इनोवेटिव सॉल्यूशन बनाने का एक दृष्टिकोण शेयर किया जो प्रत्येक भारतीय की डेली लाइफ को आसान बनाएगा।

Share:

मंदसौर शहर के बायपास मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो घायल

Mon Aug 29 , 2022
मंदसौर। सोमवार दोपहर मंदसौर शहर (Mandsaur city) के बाईपास मार्ग महु नीमच हाईवे (Neemuch Highway) पर कालाभाटा बांध बडी पुलिया के यहां एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया । हादसे मे एक मजदूर (Labour) यूवक की मौत हो गई तो वहीं 2 अन्य घायल हुऐ । दरअसल ट्रैक्टर (Tractor) को एक कैप्सूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved