• img-fluid

    अब मुफ्त के राशन के साथ पैसे देकर खरीद सकेंगे तेल-साबुन

  • July 29, 2022

    • सरकारी उचित मूल्य दुकानों पर अन्य सामग्री बेचने का रास्ता साफा

    भोपाल। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर अब हितग्राहियों को मुफ्त के राशन के साथ तेल, साबुन, नमक, मिर्च, मसाना के अलावा अन्य वस्तुएं भी मिलेंगी। हालांकि इनके लिए हितग्राहियों को कीमत चुकानी पड़ेगी। राशन के अलावा अन्य सामग्री खरीदने के लिए हितग्राही बाध्य नहीं है। न ही दुकान संचालक हितग्राहियों को अन्य सामग्री खरीदने के लिए बाध्य कर सकता है। राज्य शासन ने राशन दुकानों को बहुउद्देशीय दुकानों में बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं।
    शासकीय उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण के साथ अन्य खाद्य वस्तुएँ और सेवाओं को भी विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। नई व्यवस्था में शासकीय दुकानों के संचालन के संबंध में सहकारिता एवं खाद्य विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को दैनंदिन उपयोग की सामग्री दुकान से विक्रय करने की व्यवस्था के लिए कहा गया है। निर्देशों में अपेक्षा की गई है कि नई व्यवस्था से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानें आकर्षक, स्वावलंबी और लाभदायक बनेंगी। शासकीय उचित मूल्य दुकान को बहुद्देश्यीय बनाये जाने के संबंध में वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए आवश्यक अनुज्ञप्तियों जैसे पेन नम्बर, टिन नंबर, जीएसटी और गुमाश्ता पंजीयन आदि अर्हताओं को प्राप्त करने का दायित्व संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता/प्रबंधक का व्यक्तिगत होगा। वस्तु की गुणवत्ता के लिये खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों का पालन करना होगा।


    उचित मूल्य पर ही बेची जाएंगी वस्तुएं
    राज्य शासन ने दुकानों के संचालन को लेकर जारी निर्देश में स्पष्ट किया है कि सामग्री उचित मूल्य पर ही बेची जाएंगी। ज्यादा कीमत पर बेचने पर कार्रवाई भी हो सकती है। जो सामग्री सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित होती है, उसकी वस्तुएँ बहुद्देश्यीय उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर नहीं रखी जायेगी। वस्तुओं का विक्रय उसी दर पर करना होगा, जो आपूर्तिकर्ता कम्पनी एवं विक्रेता के मध्य निर्धारित हो। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन सामग्री वितरण के साथ उचित मूल्य दुकानों से अन्य सामग्री प्राप्त करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। हितग्राही द्वारा स्वेच्छा से अन्य सामग्री प्राप्त करने की स्वतंत्रता होगी।

    विवाद का निपटारा करेंगे कलेक्टर
    केन्द्र के संचालन के लिए विक्रेता और पैक्स के बीच पहले 2 वर्ष के लिये अनुबंध होगा, जिसे दोनों पक्षों की सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा। अनुबंध अवधि में यदि विक्रेता केन्द्र का संचालन बंद करना चाहे तो वह पैक्स को 0 माह की अग्रिम सूचना देकर केन्द्र का संचालन बंद कर सकेगा। उचित मूल्य दुकान के संचालन में विवाद, अनियमितता की शिकायत पर जिला कलेक्टर द्वारा एक त्रि-स्तरीय कमेटी (एसडीएम/डिप्टी कलेक्टर, खादय विभाग का अधिकारी एवं सहकारिता विभाग का अधिकारी) का गठन किया जाएगा।

    Share:

    छह दिन खुला रहेगा मौसम, अब 3 अगस्त से अच्छी बारिश की संभावना

    Fri Jul 29 , 2022
    अगले एक-दो दिन हल्की बारिश की ही संभावना भोपाल। शहर में अच्छी बारिश के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। पिछले दो-तीन दिनों से खुला मौसम अगले कुछ दिन और खुला ही रहेगा। इस दौरान सिर्फ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अच्छी बारिश अब 3 अगस्त के बाद ही देखने को मिल सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved