img-fluid

अब WhatsApp से ऑनलाइन खरीद सकेंगे ग्रॉसरी, JioMart के साथ मिलकर शुरू की नई सर्विस

August 30, 2022

नई दिल्‍ली। अगर आप ग्रॉसरी की खरीदारी ऑनलाइन (shopping online) करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत में व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स अब इस मैसेजिंग ऐप से(messaging app) बाह निकले बिना भी ग्रॉसरी की खरीदारी कर सकते हैं. मेटा ने सोमवार को JioMart के साथ मिलकर एक नए इंटिग्रेशन (Integration ) की घोषणा की, जिसके माध्यम से यूजर्स एक तय नंबर पर “Hi” लिखकर इन-ऐप शॉपिंग को एंजॉय कर सकते हैं. इस तरह की शॉपिंग इंस्टाकार्ट और कुछ अन्य डिलीवरी सर्विस पर ही दिखती है.



खुद जुकरबर्ग ने दी इंटिग्रेशन की सूचना
मेटा का मानना है कि व्हाट्सऐप आगे चलकर जिस चीज से सबसे ज्यादा पैसे कमाएग उसका एक बड़ा हिस्सा बिजनेस मैसेजिंग है. “बिजनेस मैसेजिंग रियल स्पीड वाला जोन है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को यानी 29 अगस्त 2022 को एक फेसबुक पोस्ट (facebook post) में जियो के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा, JioMart इंटीग्रेशन पार्ट बैक-एंड-चैट, पार्ट इन-ऐप ब्राउज़र है, लेकिन नए बदलावों के तहत अब व्हाट्सएप पर रहते ही प्रोडक्ट सेलेक्शन से लेकर पेमेंट तक सब कुछ मिलेगा.

वीचैट की राह पर व्हाट्सएप
बता दें कि मेटा व्हाट्सएप को चीनी ऐप वीचैट की तरह सुपर ऐप बनाने में लगा हुआ है. WeChat के माध्यम से आप किराये का भुगतान कर सकते हैं, ऐप से ही कॉन्सर्ट टिकट खरीद सकते हैं, ऐप में फूड के लिए पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप वीचैट पर बहुत कुछ कर सकते हैं. अभी तक ऐसा कोई दूसरा प्लेटफ़ॉर्म नहीं है जो चैटिंग के साथ लोगों की लाइफ से जुड़ी इतनी चीजों को कवर करता हो. वीचैट को मात देने वाला कोई खिलाड़ी अभी तक नहीं आया है. वहीं रिलायंस ने अपने एजीएम के दौरान घोषणा की है कि वह अगले साल के अंत तक भारत के “हर शहर” में 5G को शुरू करने के लिए $25 बिलियन और खर्च करने की योजना बना रहा है. इसके बाद आपको इस तरह के कुछ और इंटिग्रेशन की उम्मीद व्हाट्सएप पर दिखाई देनी चाहिए. कंपनी पिछले कुछ वर्षों से इन-ऐप खरीदारी पर काम कर रही है.

Share:

मुरादाबाद में घर पर सामूहिक नमाज पढ़ने पर हुई FIR से मचा बवाल, जानें क्या कहता है कानून

Tue Aug 30 , 2022
मुरादाबाद । यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में छजलैट थाना के गांव दूल्हेपुर में एक घर में सामूहिक रूप से नमाज़ (Namaz ) पढ़ने वाले 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला बड़ा हो गया है. इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved