नई दिल्ली। अगर आप ग्रॉसरी की खरीदारी ऑनलाइन (shopping online) करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत में व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स अब इस मैसेजिंग ऐप से(messaging app) बाह निकले बिना भी ग्रॉसरी की खरीदारी कर सकते हैं. मेटा ने सोमवार को JioMart के साथ मिलकर एक नए इंटिग्रेशन (Integration ) की घोषणा की, जिसके माध्यम से यूजर्स एक तय नंबर पर “Hi” लिखकर इन-ऐप शॉपिंग को एंजॉय कर सकते हैं. इस तरह की शॉपिंग इंस्टाकार्ट और कुछ अन्य डिलीवरी सर्विस पर ही दिखती है.
वीचैट की राह पर व्हाट्सएप
बता दें कि मेटा व्हाट्सएप को चीनी ऐप वीचैट की तरह सुपर ऐप बनाने में लगा हुआ है. WeChat के माध्यम से आप किराये का भुगतान कर सकते हैं, ऐप से ही कॉन्सर्ट टिकट खरीद सकते हैं, ऐप में फूड के लिए पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप वीचैट पर बहुत कुछ कर सकते हैं. अभी तक ऐसा कोई दूसरा प्लेटफ़ॉर्म नहीं है जो चैटिंग के साथ लोगों की लाइफ से जुड़ी इतनी चीजों को कवर करता हो. वीचैट को मात देने वाला कोई खिलाड़ी अभी तक नहीं आया है. वहीं रिलायंस ने अपने एजीएम के दौरान घोषणा की है कि वह अगले साल के अंत तक भारत के “हर शहर” में 5G को शुरू करने के लिए $25 बिलियन और खर्च करने की योजना बना रहा है. इसके बाद आपको इस तरह के कुछ और इंटिग्रेशन की उम्मीद व्हाट्सएप पर दिखाई देनी चाहिए. कंपनी पिछले कुछ वर्षों से इन-ऐप खरीदारी पर काम कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved