• img-fluid

    अब आसानी से बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, RedBus ने लॉन्‍च किया नया शानदार एप्‍प

  • April 13, 2022

    नई दिल्ली. ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अब आपको एक और नया ऐप मिलेगा. Make My Trip ग्रुप की कंपनी RedBus ने मंगलवार को RedRail ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. कंपनी को उम्मीद है कि अगले 3 से 4 साल में उनकी ग्रॉस टिकट बुकिंग (ticket booking) वैल्यू में इस नए ऐप की 10 से 15 परसेंट की हिस्सेदारी होगी. फिलहाल ऑनलाइनट ट्रेन टिकट बुकिंग(online train ticket booking) के लिए लोग डायरेकट IRCTC की वेबसाइट यूज करते हैं.

    RedBus CEO प्रकाश संगम ने अपने एक बयान में कहा, ‘स्टैंड अलोन RedRail ऐप ऐसे वक्त पर लॉन्च हुआ है, जब बहुत संभावनाएं हैं. इस वक्त बस और ट्रेन दोनों ही सेगमेंट में पिछले दो साल से टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल एडॉप्शन लगातार बढ़ रहा है. ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग मार्केट में हर दिन पूरे देश में लगभग 10 लाख ट्रांजेक्शन होते हैं, जो एक बड़ी अपॉर्चुनिटी है.’

    क्या है कंपनी की प्लानिंग?
    यानी कोरोना काल (corona period) में टिकट बुकिंग के लिए लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख किया है. कंपनी को बस और ट्रेन यात्री के ओवरलैप का भी फायदा मिलेगा. लगभग 65 परसेंट बस से यात्रा करने वाला लोग ट्रेन और ट्रेन यात्री बस का भी इस्तेमाल करते हैं और कंपनी इस यूजर बेस का यूज RedRail को आगे बढ़ाने में कर सकती है.

    चूंकि कंपनी लंबे समय से बस टिकट बुकिंग सेगमेंट में मौजूद है, इसलिए उनके पास बस यात्रियों का एक बड़ा यूजर बेस है, जिसे ट्रेन टिकट बुक करने के लिए RedRail पर आकर्षित किया जा सकता है.


    प्रकाश ने बताया, ‘हमारे बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म को पहले ही इंटरसिटी बस सेगमेंट में काफी बढ़ोतरी मिली है और अब हम ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कैटेगरी में जमीन तलाशने की कोशिश में हैं. हमें उम्मीद है कि इस सेगमेंट की कंपनी की कुल टिकट बुकिंग वैल्यू में 10 से 15 परसेंट की हिस्सेदारी हो.’ उन्होंने बताया कि रेड बस ऐप को 5 से 6 लोकल भाषाओं में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है.

    बहुत आसान है RedRail को यूज करना-
    सबसे पहले आपको ऐप ओपन करना होगा और बुक ट्रेन टिकट्स ऑप्शन पर क्लिक करना है.

    अब आपको अपनी यात्रा के लिए मौजूद ट्रेन को सर्च करना होगा.

    यहां आपको ट्रेन और क्लास सलेक्ट करना होगा.

    इसके बाद आपको IRCTC यूजनेम एंटर करना होगा.

    अब पेमेंट का तरीका चुनना होगा और पेमेंट करनी होगी.

    आखिर में आपको IRCTC पासवर्ड एंटर करना होगा.

    Share:

    एक लाख FIR दर्ज हो जाएं तब भी सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलना जारी रखूंगा: दिग्विजय सिंह

    Wed Apr 13 , 2022
    भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलते रहेंगे, भले ही उनके खिलाफ एक नहीं, एक लाख एफआईआर दर्ज हो जाएं। सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं। दिग्विजय ने कहा, ‘सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved