समय के साथ साथ टेक्नालॉजी (technology) भी कितनी बढ़ यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आज जिस तरह बातों ही बातों काम हो रहा यह हम सबके सामने हैं। चाहे काम करने की हो या फिर लेनदेन की। अब नया तरीका आया जिसमें आप डेबिट कार्ड (Debit Card) के बिना भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, क्योंकि यूपीआई (UPI App) आधारित ट्रांजेक्शन की दिनोंदिन बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह नया नियम लागा गया है।
बता दें ऐसे समय में यूपीआई एप (UPI App) आपकी काफी मददगार और नए चार चांद लगा रहा है। गूगल पे और पेटीएम वॉलेट भी इसी में शामिल हैं। पेटीएम हो, गूपल पे या फोन पे, इस तरह के यूपीआई आधारित मोबाइल वॉलेट से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक की तरफ से इसका खास निर्देश जारी किया गया है। ग्राहकों को पैसे निकालने में सुविधा हो और वे एटीएम के अलावा अन्य वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकें, इसके लिए यूपीआई आधारित मोबाइल ऐप से यह सुविधा शुरू की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved