भोपाल। परिवहन विभाग द्वारा वाहन पोर्टल शुरू करने के बाद अब अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर काम चल रहा है। केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार जल्द ही पुराने वाहन के मालिकाना ट्रांसफर का काम भी ऑनलाइन किया जाएगा। वाहन पोर्टल पर 14 सुविधाएं ऑनलाइन करने की तैयारी है। इससे आरटीओ में अधिकारियों का काम कम होगा और आवेदक सीधे अपने काम करवा सकेंगे।
लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, डुप्लीकेट, संशोधन और वाहन रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के बाद अब परिवहन विभाग 14 ऐसी सेवाएं ऑनलाइन करने जा रहा है, जिसके लिए आवेदकों को आरटीओ आना पड़ता है। केंद्र सरकार द्वारा वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से देशभर के वाहनों की जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया एकीकृत करने की शुरुआत कर दी गई है। इसका उद्देश्य आरटीओ में दलालों-एवजी के माध्यम से होने वाला भ्रष्टाचार रोकने के साथ जनता की घर बैठे सुविधा देना है।
ये सेवाएं होंगी ऑनलाइन
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट
इनका कहना है
फेसलेस लर्निंग लाइसेंस के साथ ही लाइसेंस से जुड़ी अन्य सेवाएं पहले ही ऑनलाइन कर दी गई हैं। वाहन पोर्टल शुरू होने के बाद रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन हो रहे हैं। 14 सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। सेवा शुरू होने के बाद 18 सुविधाओं का लाभ लोग घर बैठे लेना शुरू कर देंगे।
सपना जैन, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved