मुंबई: वाट्सऐप यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म में एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में मदद करने के लिए कई निफ्टी फीचर्स ऑफर करता है. ऐसा ही एक फीचर वाट्सऐप पे है जो ऐप से ही कॉन्टैक्ट्स को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. ऐप पैसे भेजने और ट्रांसफर करने के लिए UPI पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है.
मेटा के स्वामित्व वाले ऐप ने 2018 में भारत में इस फीचर को एक ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल के लिए पेश किया था और बाद में 2020 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) की मंजूरी के बाद सभी यूजर्स के लिए शुरू किया गया. जबकि ऐप 227 से अधिक बैंकों के साथ रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम ऑफर करता है. बैंक, यूजर अकाउंट के बचे हुए अमाउंट की जांच कर सकते हैं और यूपीआई पिन भी बदल सकते हैं. वाट्सऐप का उपयोग करके यूपीआई पिन बदलने के लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है.
वाट्सऐप पर यूपीआई पिन कैसे बदलें
अगर आप वाट्सऐप पर यूपीआई पिन रीसेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करनी है…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved