नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल पैसे के लेन-देन में खूब हो रहा है. अब आने वाले कुछ ही दिनों में आप स्टॉक मार्केट से शेयर खरीदकर पैसे का भुगतान यूपीआई से कर सकेंगे. अभी तक यूपीआई से केवल आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती थी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 जनवरी 2024 को सेकेंडरी मार्केट के लिए UPI लॉन्च करेगा. शुरुआत में यह सर्विस कुछ ही ग्राहकों को मिलेगी.
सेकेंडरी मार्केट में UPI से खरीद-फरोख्त शुरू करने वाला भारत दुनिया का पहला देश होगा. इस कदम से पैसों की स्पीड बढ़ जाएगी और भारत के स्टॉक एक्सचेंजों के लिए सेम डे सेटलमेंट करने में मदद मिलेगी. NPCI का कहना है कि जिरोधा, एक्सिस बैंक, यस बैंक, पेटीएम और फोनपे सहित अन्य स्टॉक ब्रोकर व UPI इनेबल ऐप्स अभी सर्टिफिकेशन स्टेज में हैं और जल्द ही यह बीटा फेज में शामिल होंगे.
सेकेंडरी मार्केट यानी शेयर बाजार में यह सर्विस शुरू होने के बाद स्टॉक्स खरीदने पर जितने पैसे लगेंगे, वह वह निवेशक के अकाउंट में ब्लॉक हो जाएगा. इसके बाद जब उसी दिन सेटलमेंट होगा तो इन्वेस्टर्स के अकाउंट से पैसा कट जाएगा. अभी तक IPO की बिडिंग में UPI के जरिए पेमेंट करने की सुविधा निवेशकों को मिली हुई है. जब IPO के लिए अप्लाई करते हैं तो उसका पैसा इन्वेस्टर्स के अकाउंट में ही ब्लॉक हो जाता है और जब शेयर्स इश्यू होते हैं तब अमाउंट कट जाते हैं.
NPCI ने बताया कि इस बीटा लॉन्च को ब्रोकरेज ऐप ‘ग्रो’ फैसिलिएट कर रहा है. भीम, ग्रो और यसपे नेक्स्ट के जरिए सेकेंडरी मार्केट में UPI ऐप सर्विस मिलेगी. शुरुआत में HDFC बैंक और ICICI बैंक के कस्टमर्स इस सर्विस को यूज कर पाएंगे. HDFC बैंक, HSBC, ICICI बैंक और यस बैंक क्लियरिंग कॉर्पोरेशन और एक्सचेंजों के लिए स्पॉन्सर बैंक के रूप में काम करेंगे.
फिनटेक कंपनी CRED के फाउंडर कुणाल शाह ने सेकेंडरी मार्केट के लिए यूपीआई लॉन्च करने को एक बड़ा कदम बताया है. कुणाल ने एक्स पर लिखा, “सेकेंडरी मार्केट में UPI के आने की खबर भारत के लिए एक बड़ा क्षण है. इस कदम से पैसों की स्पीड बढ़ जाएगी और भारत के स्टॉक एक्सचेंजों के लिए सेम डे सेटलमेंट करने में मदद मिलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved