• img-fluid

    अब अपनी पुरानी कार में भी लगा सकते हैं CNG किट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

  • January 30, 2022


    नई दिल्लीः कार मालिकों को केंद्र सरकार ने एक अच्छी खबर दी है जिसमें एक नोटिफिकेशन के जरिए BS6 वाहनों को CNG या एलपीजी में रेट्रोफिट करवाने की अनुमति दे दी गई है. अब सभी वाहन मालिक अपनी पुरानी गाड़ियों को CNG से चलने वाला बना सकते हैं, याद रहे कि सिर्फ BS6 वाहनों को ही ये छूट दी गई है. सरकार के नोटिफिकेशन में सामने आया है कि उन्हीं कारों को रेट्रोफिटिंग करवाया जा सकता है जिनका भार 3.5 टन से कम हो.

    फिलहाल सिर्फ BS6 वाहनों को CNG रेट्रोफिटिंग की आज्ञा
    सरकारी अधिकारियों की मानें तो बीते कुछ सालों से ये मांग लगातार बनी हुई थी और CNG के लिए बहुत सारे लोग रेट्रोफिटिंग की जानकारी ले रहे थे. फिलहाल भारत में सिर्फ BS6 मानकों वाले वाहन ही बेचे जा रहे हैं जो अप्रैल 2020 में लागू हुए नियमों के बाद चलन में आए हैं. फिलहाल सरकार ने उन्हीं वाहनों को CNG रेट्रोफिटिंग की आज्ञा दी है जो भारत स्टेज 6 यानी BS6 मानकों वाले हैं.


    अप्रूवल मिल जाए जो इसे 3 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है
    सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने इस नोटिफिकेश में कहा है कि रेट्रोफिटिंग को मंजूरी देना आज की मांग है. CNG कारें पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती, वहीं पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक साबित होने लगे हैं. एक बार किसी वाहन को CNG रेट्रो फिटमेंट का अप्रूवल मिल जाए जो इसे 3 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद आपको इसे आगे बढ़ाना है तो हर 3 साल में ये अप्रूवल रिन्यू कराना होगा. याद रहे कि विशेष रूप से बने वाहनों को ही ये अप्रेवल मिलेगा.

    Share:

    सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बनेगा किचन, दो अस्पतालों के मरीजों को मिलेगा भोजन

    Sun Jan 30 , 2022
    अब तक खजराना मंदिर में बन रहा था कोरोना मरीजों का भोजन इंदौर। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) में 70 लाख की लागत से किचन बनाया जाएगा। यहां पर दो अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती मरीजों का भोजन बनेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved