• img-fluid

    अब लाइसेंस लेकर घर पर ही कर सकेंगे शराब पार्टी

  • December 26, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियोंं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब घर बैठे शराब पार्टी के लिए लाइसेंस मिलेगा। मंदिरा प्रेमी 500 रुपए में लाइसेंस लेकर घर पर ही शराब पार्टी कर सकते हैं। हालांकि मैरिज गार्डन और रेस्तरां के लिए अधिक शुल्क चुकाने पड़ेंगे। दरअसल, आबकारी विभाग ने शराब लाइसेंस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब 500 रुपये में लाइसेंस लेकर घर पर ही शराब पार्टी का मजा लिया जा सकेगा। घर के अलावा मैरिज गार्डन, हॉल और रेस्तरां के लिए भी लाइसेंस ले सकेंगे। हाउस पार्टी में 4 बोटल से अधिक शराब होने पर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।

    3 तरह के मिलेंगे लाइसेंस
    आबकारी विभाग 5 केटेगिरी में 3 तरह का लाइसेंस देगा। जिसमें शादी, जन्मदिन और एनिवर्सरी शामिल है। इसके लिए एक विशेष फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसके बाद आपको शराब का लाइसेंस आसानी से मिल जाएगा और आपकी पार्टी में कोई खलल नही डाल सकेगा। हालांकि लाइसेंस महज एक दिन के लिए ही मिलेगा।



    अलग-अलग है शुल्क
    आबकारी विभाग ने लाइसेंस को अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा है। घर के लिए 500 रुपए देकर लाइसेंस लिया जा सकेगा। मैरिज गार्डन और हॉल के लिए 5 हजार रुपए चुकाने होंगे। वहीं रेस्तरां के लिए 10 हजार में लाइसेंस मिलेगा। लाइसेंस केवल एक दिन के लिए ही मान्य होगा।

    लाइसेंस के लिए देनी पड़ेगी डिटेल्स
    आबकारी विभाग 3 तरह के लाइसेंस दे रहा है। शराब लाइसेंस लेने के लिए कही जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन माध्यम से लाइसेंस मिलेगा। हालांकि 8 कॉलम के फार्म में कुछ सामान्य डिटेल्स भरनी होगी, तभी ये लाइसेंस मिलेगा।

    Share:

    65 दिन बाद ऊर्जा मंत्री ने पहनी चप्पल

    Mon Dec 26 , 2022
    65 दिन पहले सड़कें न बनने से नाराज होकर त्यागे थे जूते-चप्पलज् भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 65 दिन बाद चप्पलें पहन लीं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में उन्हें चप्पल पहनाईं। यह इतिहास में पहली बार है जब सिंधिया घराने के किसी महाराज ने अपने हाथों से किसी को चप्पल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved