img-fluid

अब बिना वैक्सीन के भी जा सकते हैं दुबई, बच्चों को मिलेगी सुविधा

November 09, 2022

  • यूएई ने कोविड-19 के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाया
  • आबू धाबी में वैक्सीन लगे होने के बाद भी फरारी वल्र्ड और यास वाटर वल्र्ड में था आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी, अब बिना वैक्सीन और जांच के भी जा सकेंगे

इंदौर, विकाससिंह राठौर। दुनिया में कोरोना का खतरा कम होने के साथ ही प्रमुख देश कोरोनाकाल के समय लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म कर रहे हैं। इसी क्रम में यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) ने भी कोविड-19 के समय लगाए गए प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया है। इसके बाद अब भारत से दुबई या यूएई के किसी भी शहर में जाने वाले यात्री बिना वैक्सीनेशन के भी यात्रा कर सकेंगे। उन्हें अपने साथ आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना भी जरूरी नहीं होगा।

कोरोना का खतरा कम होने के साथ ही अब दुनिया एक बार फिर सामान्य स्थिति में लौटने लगी है। प्रमुख देश एक बार फिर पर्यटकों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं। जो थोड़े प्रतिबंध थे, उन्हें भी अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इसी क्रम में यूएई ने कोरोना के दौरान लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है। इस संबंध में यूएई सरकार ने प्रमुख एयर लाइंस को जानकारी भी भेजी है, जिसके तहत इंदौर से दुबई के बीच उड़ानों का संचालन करने वाली एयर इंडिया को भी जानकारी भेजी गई है। एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर विकास शाह ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुबई ने कोरोनाकाल के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। इससे दुबई जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।


ना वैक्सीन जरूरी, ना आरटीपीसीआर जांच, बच्चों को होती थी परेशानी
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि यूएई सरकार ने कल से ही देश में यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसमें पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को भी हटा दिया गया है। अब तक जहां दुबई जाने के लिए 5 साल से बड़े हर यात्री के पास वैक्सीन का फाइनल सर्टिफिकेट होना जरूरी था और इसके अभाव में यात्री को यात्रा के 48 घंटे के दौरान आरटीपीसीआर जांच करवानी होती थी और यात्रा के समय इसका नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता था। इस नियम से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती थी, क्योंकि देश में 5 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू ही नहीं हुआ है। इसके कारण ऐसे बच्चों को यात्रा से पहले जांच करवानी पड़ रही थी। इसमें बच्चे परेशान भी होते थे और परिवार को पैसा भी खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब हर उम्र के यात्री बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर रिपोर्ट के यूएई जा सकते हैं।

भारत ने अब भी नहीं हटाए प्रतिबंध
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि यूएई ने कोरोनाकाल के दौरान लगाए प्रतिबंधों को हटा दिया है, लेकिन भारत सरकार द्वारा लागू प्रतिबंध अब भी जारी है। ऐसे में अगर कोई यात्री दुबई जाता है तो लौटते वक्त पहले की ही तरह बिना वैक्सीनेटेड होने पर उसे आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही विमान में प्रवेश दिया जाएगा। इस श्रेणी में भी सबसे ज्यादा बच्चे ही आते हैं, क्योंकि ज्यादातर बड़ों का वैक्सीनेशन हो चुका है, वहीं भारत आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के 2 प्रतिशत यात्रियों की एयरपोर्ट पर रेंडम आरटीपीसीआर जांच भी की जाएगी। संभावना है कि दूसरे देशों को देखते हुए जल्द ही भारत भी ये प्रतिबंध हटा लेगा।

आबू धाबी में वैक्सीन के बाद भी कुछ स्थानों पर जरूरी था आरटीपीसीआर टेस्ट
कटारिया ने बताया कि यूएई जाने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी आबू धाबी घूमने जाने पर होती थी, क्योंकि ऐसे कई यात्री होते थे, जो वैक्सीन लगा होने के कारण बिना आरटीपीसीआर जांच के वहां जाते थे, लेकिन आबूधाबी में बने फैरारी वल्र्ड, यास वाटर वल्र्ड और ग्रेंड मोस्क्यू में वैक्सीन लगे होने के बाद भी प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जरूरी थी, लेकिन अब यूएई सरकार ने इस प्रतिबंध को भी हटा दिया है। अब इन स्थानों पर भी बिना वैक्सीन या रिपोर्ट के पर्यटक जा सकते हैं।

Share:

युवती को लेकर एक युवक ने दूसरे को ईंट मारी, वहीं खड़े तीसरे दोस्त की हत्या हो गई

Wed Nov 9 , 2022
पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन चौराहे के पास बेकरी के पास हुई वारदात….आरोपी गिरफ्त में इन्दौर। एक युवती को लेकर दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे को ईंट फेंककर मारी, जो वहां खड़े तीसरे युवक को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पहले पूरे घटनाक्रम को विवाद कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved