• img-fluid

    अब आप खुद पता कर सकते हो, कोरोना आकर गया क्या

    October 16, 2020

     

    • अब घर-घर हो सकेगा एंटीजन टेस्ट
    • ब्लड शुगर की तरह हो सकेगा टेस्ट
    • 15 हजार में 25 जांच करने वाली किट बाजार में

    इंदौर। कोरोना की प्रवृत्ति जहां एक ओर घातक और जानलेवा है, वहीं दूसरी ओर शारीरिक तौर पर मजबूत और कोरोना से बचाव के प्रचलित तरीकों का पालन करने वाले लोगों को यह वायरस कब आया और चला गया यह पता ही नहीं चलेगा… शहर में ऐसे सैकड़ों लोग होंगे, जो यह नहीं जानते होंगे कि वो कोरोना की जंग जीतने में सक्षम हैं या उनका शरीर इस जंग से लड़ रहा है… अब इस बात का पता आसानी से एंटीजन टेस्ट से लगाया जा सकता है… मात्र 600 रुपए की कीमत में मिलने वाली एंटीजन किट से आप एक बूंद खून के जरिए कोरोना से लडऩे में अपने शरीर की भूमिका की जांच कर सकते हैं…

    कोरोना ने जब मार्च में देश में प्रवेश किया तब कोई भी डॉक्टर इसकी भयावहता और ताकत से परिचित नहीं था। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं होने की वजह से शरीर में जब-जब जैसी समस्या होती थी तब-तब वैसा इलाज किया जाता था। इस बीमारी के लिए बुखार, सिरदर्द की प्रचलित दवाइयों से लेकर एंटीबॉयोटिक और ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक का उपयोग किया गया। इसी दौरान पता चला कि बीमारी के 30 प्रतिशत ऐसे पॉजिटिव मरीज, जिनमें कोई लक्षण नहीं उभरते हैं, वे साधारण विटामिन की गोलियों और गर्म पानी से ही ठीक हो जाते हैं। इस बीमारी से लडऩे के लिए रोगी के शरीर का इम्यून सिस्टम महत्वपूर्ण किरदार निभाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर में वायरस से लडऩे वाला एंटीजन विकसित हो जाता है, जो कोरोना को हराने में सक्षम होता है। ऐसे मरीजों को ए सिप्टोमैटिक मरीज कहा जाता है, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं उभरते हैं। शहर में कोरोना के ऐसे सैकड़ों ए सिप्टोमैटिक पेशेंट होंगे, जिन्हें पता ही नहीं चला होगा कि उनके शरीर में कोरोना से लडऩे वाले एंटीजन विकसित हो चुके हैं। इसके लिए सरकार द्वारा अब कोरोना टेस्ट की तरह एंटीजन टेस्ट भी कराने का फैसला लिया गया है, लेकिन सरकार सीमित साधनों के साथ बड़े पैमाने पर यह टेस्ट नहीं करा सकती, इसलिए आरसीएमआर ने ऐसी एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है, जो बाजार में उपलब्ध है। इस किट के माध्यम से अब कोई भी एक बूंद खून से पता कर सकेगा कि उसके शरीर में कोरोना से लडऩे वाले एंटीजन हैं या नहीं।

    शुगर की तरह जांच … एक बूंद खून और 10 मिनट में टेस्ट

    एंटीजन टेस्ट उसी तरह आसानी से किया जा सकता है, जिस तरह हम ब्लड शुगर का लेवल टेस्ट करते हैं। इसके लिए उपलब्ध किट पर रक्त की एक बूंद टपकाना होती है और 10 मिनट में ही किट में मौजूद रू, त्र और ष्ट निशाने पर परिणाम उभरने लगते हैं। यदि ष्ट मार्क पर लाइन उभरी तो आप कोरोना नेगेटिव हो और आपमें ऐसे कोई एंटीजन विकसित नहीं हुए हैं, लेकिन यदि रू अथवा त्र पर लाइन उभरी तो आप एंटीजन पॉजिटिव हो, यानी आपके शरीर में कोरोना से लडऩे वाली सेना यानी एंटीजन विकसित हो चुके हैं। ऐसे में आपको तुरंत अस्पताल जाकर कोरोना टेस्ट के साथ ही एंटीबॉडी टेस्ट कराना होते हैं।

    क्या है एंटीजन
    एंटीजन शरीर में विकसित होने वाला वह तत्व है, जो कोरोना की बीमारी आने के बाद शरीर में विकसित होता है। साधारण शब्दों में एंटीजन, यानी वायरस से लडऩे वाली वह सक्षम सेना है, जो कोरोना को मात देने के लिए शरीर में वायरस के प्रवेश करते ही स्वजनित उत्पन्न हो जाती है। एंटीजन के डेवलप होने के बाद वो कोरोना के प्रहार को रोककर मात देती है और जो व्यक्ति कोरोना को पराजित कर स्वस्थ होता है तो उसके शरीर में ऐसी एंटीबॉडी डेवलप हो जाती है, जो भविष्य में भी कोरोना को मात देने में सक्षम होती है।

    केवल 600 रुपए में एंटीजन टेस्ट
    बाजार में उपलब्ध 25 किट की एंटीजन टेस्ट किट 15 हजार रुपए में उपलब्ध है, जिसका उपयोग 25 बार या 25 लोगों द्वारा किया जा सकता है। यह किट उन संस्थानों के लिए बेहद उपयोगी है, जहां कई लोग काम करते हैं और उन सभी का एंटीजन टेस्ट कराकर यह पता लगाया जा सकता है कि उन्हें कभी कोरोना हुआ या नहीं।

    क्या फर्क है एंटीजन और एंटीबॉडी में
    एंटीजन, यानी कोरोना से लडऩे वाली वो सेना, जो वायरस के आने पर उसका मुकाबला करने को तैयार होती है और एंटीबॉडी, यानी रक्त में मौजूद वो तत्व, जो कोरोना को हराने के बाद विकसित होते हैं। यानी एंटीजन कोरोना के साथ विकसित होती है और एंटीबॉडी कोरोना के बाद। एंटीबॉडी विकसित होने के बाद कोरोना का 99 प्रतिशत खतरा समाप्त हो जाता है, लेकिन यह एंटीबॉडी कोरोना आने के बाद ही बनती या उस वैक्सीन द्वारा बनेगी, जिसका फिलहाल परीक्षण किया जा रहा है।

    Share:

    भाजपा का संकल्प पत्र सांवेर में जारी

    Fri Oct 16 , 2020
    भाजपा का ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों की तरह सुविधा देने का वादा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जारी संकल्प पत्र में अलग से कोई घोषणा नहीं इंदौर। आज भाजपा ने सांवेर के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र जारी करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांवेर पहुंचे थे। संकल्प पत्र में भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved