नई दिल्ली। आमतौर पर मोबाइल (Mobile) में कॉलिंग के लिए सिम यानी मोबाइल नेटवर्क होना जरूरी है, लेकिन हम आपसे ये कहें कि आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी किसी को कॉल कर सकते हैं तो शायद आपको भरोसा न हो, लेकिन यह सच है. स्मार्टफोन (Smartphone) में एक खास फीचर मौजूद होता है जिसकी मदद से आप किसी को बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे वो ट्रिक जिसकी मदद से आप भी इसे आजमा सकते हैं.
क्या है यह फीचर
जिस फीचर की मदद से आप बिना मोबाइल नेटवर्क किसी को कॉल कर सकते हैं, उसका नाम ‘WiFi Calling’ है. यह फीचर अधिकतर स्मार्टफोन में मौजूद होता है. इसे एक्टिवेट करने के बाद आप आसानी से बिना नेटवर्क के किसी दोस्त या परिचित को कॉल करके उससे बात कर सकते हैं. हालांकि इस फीचर के लिए आपका WiFi Area में मौजूद होना आवश्यक होता है. दरअसल, ये फीचर WiFi नेटवर्क सपोर्ट की मदद से ही काम करता है.
एंड्रॉयड यूजर कैसे करें इसे एक्टिवेट
यह फीचर एंड्रॉयड फोन में भी काम करता है. इसके लिए आपको पहले Settings में जाना होगा. अब WiFi के ऑप्शन को चुनना होगा. इसे क्लिक करते ही आपके सामने WiFi Calling का विकल्प दिखेगा. इसे आपको ऑन करना होगा. अब आप इस फीचर का लाभ उठाते हुए बिना नेटवर्क कॉल कर सकेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved