• img-fluid

    अब वाट्सएप से भी बुला सकेंगे 108 एम्बुलेंस

  • May 07, 2024

    • उज्जैन सहित अब प्रदेश भर में 108 सिटीजन एप पर भी मिलेगी यह विशेष सुविधा
    • चिकित्सा विभाग ने जारी किया नंबर

    उज्जैन। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने एंबुलेंस सुविधा को और सरल व सहज बनाने के लिए एक वाट्सएप फोन नंबर निर्धारित किया है अब उज्जैन सहित प्रदेशभर में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर स्थान और लोकेशन बताने पर तुरंत 108 एंबुलेंस मदद के लिए पहुंचेगी।



    स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक स्थिति में मरीज को अस्पताल पहुंचने के लिए 108 फोन नंबर डायल करने पर एंबुलेंस आती थी। लेकिन अब आवश्यकता होने पर वाट्सएप से भी 108 एंबुलेंस को बुला सकेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने एंबुलेंस सुविधा को और सरल व सहज बनाने के लिए एक वाट्सअप फोन नंबर 6269695935 निर्धारित किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति आवश्यक पडऩे पर संदेश प्रेषित कर एंबुलेंस की मांग कर सकेगा। संदेश पहुंचने के साथ ही काल सेंटर से प्रेषक की लोकेशन का पता चल जाएगा। उस तक शीघ्र ही एंबुलेंस पहुंच जाएगी। जो कि मरीज को आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराएगी। आवश्यकता होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाएगी। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी के लिए 108 सिटीजन एप भी तैयार किया है। इस एप से उज्जैन सहित प्रदेश के समस्त अस्पतालों और रक्त संग्रहण केंद्रों को जोडऩे की तैयारी है। ताकि आकस्मिक स्थिति में एप के माध्यम से आवश्यकतानुसार नजदीकी अस्पताल और रक्त संग्रहण केंद्र की जानकारी मिल सकें। इस एप से 108 संजीवनी और जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस, दोनों को आवश्यकतानुसार बुलाया जा सकेगा। 108 सेवा का संचालन करने वाली एजेंसी का मानना है कि 108 सिटीजन एप से मरीजों को अपेक्षाकृत शीघ्र अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा। गंभीर मरीजों को शीघ्र उपचार मिलने से उनकी जीवनरक्षा की संभावना बढ़ जाएगी।

    Share:

    2000 मेडिकल किट के साथ 108 भी रहेंगी तैनात

    Tue May 7 , 2024
    सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर रहेंगे तैनात-एडवाइजरी भी जारी करेंगे उज्जैन। उज्जैन निर्वाचन कार्यालय स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी मतदान दलों और सेक्टर अधिकारियों के लिए करीब 2000 मेडिकल किट तैयार कर रहा है, साथ ही मतदान के दिन यानी 13 मई को सरकारी कर्मचारियों को तत्काल सहायता पहुँचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर डॉक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved