इंदौर। कालोनी डेवलप (colony develop) करने की अनुमति लेने के बाद तीन साल (three years) से अधिक का समय बीत जाने पर भी कालोनियों में विकास कार्य (development work) पूरे नहीं कराए गए। जनसुनवाई में कलेक्टर व एसडीएम (Collector and SDM) के समक्ष पहुंच रही शिकायतों के बाद 240 कालोनाइजरों (The Colonizers) को प्रशासन ने कार्यपूर्णता नहीं करने पर नोटिस थमाए हैं। प्रशासन ने शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में डेवलप हो रही कालोनियों की सूची तैयार कर ली है। सात दिन के अंदर यदि सेवा नहीं दे पाए तो प्रशासन सख्ती दिखाएगा।
सात दिन का दिया समय
जनसुनवाई सहित अधिकारियों के पास पहुंच रही शिकायतों के आधार पर प्रशासन ने सूची तैयार कर ली है। ऐसे कालोनाइजर जो विकास अनुमति लेने के बावजूद डेवलपमेंट पूरा करने और कार्यपूर्णता सर्टि्िरफकेट लेने नहीं आ रही है, उन्हें नोटिस थमाए गए। कालोनी सेल प्रभारी अधिकारी प्रदीप सोनी ने बताया कि पहले दौर में 240 कालोनियों के बिल्डरों को नोटिस थमाए गए हैं। इन्हें सात दिन का समय दिया गया है। वे या तो मय सबूत कार्यपूर्णता सर्टि्िरफकेट प्राप्त कर लें या फिर प्रशासन उनकी कालोनियों को अपने अधिकार में ले लेगा।
आने लगे जवाब
प्रशासन के नोटिस का जवाब देने के लिए कालोनाइजरों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन स्थानों पर डेवलपमेंट पूरा नहीं हुआ है उन कालोनियों के मार्डगेज रखे गए प्लाट को सीज कर प्रशासन कालोनी का डेवलपमेंट अपनी निगरानी में कराएगा। हालांकि अथिकारियों के अनुसार समय पर विकास कार्य पूरे कराने के लिए सख्ती की जा रही है, ताकि लोगों के साथ अन्याय न हो और अपना आशियाना बनाने के लिए भटक रहे लोगों को न्याय मिल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved