नई दिल्ली (New Delhi)। गर्मियों की छुट्टी में अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं और ट्रेन में रिजर्वेशन (reservation) नहीं करा पाएं हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आप बिना स्टेशन पर लाइन में लगे जनरल ट्रेन टिकट (train tickets ) भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। ज्यादातर यात्री इस बात से अनजान हैं कि अनरिजर्व्ड टिकट भी आप ऑनलाइन (Unreserved Train Ticket Booking) बुक कर सकते हैं। यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS ON MOBILE App) से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। जानिए है क्या है जनरल टिकट बुक (general ticket book) करने का प्रोसेस….
UTS ऐप पर रजिस्टर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Google Play या Apple iOS पर UTS मोबाइल एप्लिकेशन ढूंढें और इसे डाउनलोड करें।
ऐप के लिए अपने फोन नंबर, नाम, लिंग और जन्म तिथि के साथ साइन अप करें।
एक पासवर्ड जनरेटर उपलब्ध होगा। अपने यूटीएस ऐप के लिए एक पर्सनल पासवर्ड बनाएं।
UTS मोबाइल ऐप के नियम और शर्तों से सहमत हों।
रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
टिकट बुक करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
UTS App से जनरल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
पेपरलेस और पेपर टिकट के बीच चुनें।
Depart from और Going to स्टेशनों का चयन करें।
‘Next’ चुनें और फिर ‘Get Fare’ चुनें।
प्रेस ‘Book Ticket’ और फिर पेमेंट के लिए आर-वॉलेट/यूपीआई/नेट बैंकिंग/कार्ड सहित विभिन्न तरीकों का उपयोग करके अपने किराए का भुगतान करें।
‘शो टिकट’ ऑप्शन पर क्लिक कर यूटीएस ऐप में टिकट देखे जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved