img-fluid

अब एमपी ऑनलाइन से भी हो सकेंगे आरटीओ से जुड़े काम

February 18, 2023

इंदौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। ज्यादातर लोगों को प्रक्रिया की जानकारी ना होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसे लोग आसानी से एमपी ऑनलाइन से ही परिवहन विभाग से जुड़े काम करवा सकेंगे।


प्रदेश के परिवहन विभाग ने हाल ही में एमपी ऑनलाइन पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाए जाने को लेकर एमओयू साइन किया है। इसके बाद अब प्रदेश में किसी भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर परिवहन विभाग (transport Department) से जुड़े काम करवाए जा सकेंगे। प्रदेश में 53 हजार से ज्यादा एमपी ऑनलाइन कियोस्क मौजूद हैं। प्रारंभिक तौर पर एमपी ऑनलाइन सेंटर्स पर लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े अन्य काम, कंडक्टर लाइसेंस जैसे काम हो सकेंगे। भविष्य में रजिस्ट्रेशन कार्ड (registration card) से जुड़ी सेवाएं भी इन सेंटर्स से मिल सकेंगी। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। आवेदक अपने घर से ही इन सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन कई आवेदक ऐसे हैं, जो इंटरनेट और ऑनलाइन प्रक्रिया में आदी में दक्ष नहीं होते हैं तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे आवेदकों की सुविधा को देखते हुए इन कामों को एमपी ऑनलाइन सेंटर्स से भी किए जाने के लिए विभाग ने एमपी ऑनलाइन को अधिकृत किया है।

Share:

इंदौर : जघन्य हत्याकांड, महिला के शव को कम्बल में लपेटकर खाई में फेंका

Sat Feb 18 , 2023
इंदौर (Indore)। आज सुबह भेरूघाट की खाई (Bherughat ditch) में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव महिला का है। हत्यारों ने योजनाबद्ध (planned) तरीके से उसे मारकर यहां फेंक दिया। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिरदे ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved