img-fluid

अब 180 दिनों का मातृत्व अवकाश मिलेगा कांट्रैक्ट पर काम करने वाली महिला कर्मियों को झारखंड में

July 05, 2023


रांची । झारखंड में (In Jharkhand) सरकारी विभागों और कार्यालयों में (In Government Departments and Offices) कांट्रैक्ट पर कार्य करने वाली (Working on Contract) महिला कर्मियों (Women Workers) को भी अब (Now) 180 दिन का मातृत्व अवकाश (180 Days Maternity Leave) मिलेगा (Will Get) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पहले कांट्रैक्ट पर काम करने वाली महिला कर्मियों को मैटरनिटी लीव का लाभ देने का प्रावधान नहीं था। मामला जब मुख्यमंत्री के नोटिस में आया तो उन्होंने संबंधित विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा।


नए नियम के अनुसार पिछले 12 महीनों में कम से कम 80 दिन तक कांट्रैक्ट पर कार्य कर चुकी महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। यानी इस अवधि के दौरान उन्हें मानदेय और वेतन प्राप्त होगा। बताया गया है कि यह अवकाश दो जीवित संतान के उपरांत हुए प्रसव पर नहीं मिलेगा। राज्य में लगभग दो हजार महिला कर्मी इस फैसले से लाभान्वित होंगी।

राज्य में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत महिला कर्मचारी लंबे समय से मातृत्व अवकाश की मांग कर रही थीं। झारखंड हाईकोर्ट ने भी मोनिका बनाम झारखंड एवं अन्य में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका को मातृत्व अवकाश का भुगतान करने का आदेश दिया है। इसी तरह रश्मि भारती बनाम झारखंड सहित कुछ अन्य मामलों में भी हाईकोर्ट ने ग्रामीण विकास विभाग और गोड्‌डा डीसी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दिल्ली बनाम फीमेल वर्कर्स (मस्टर रॉल) मामले में पारित आदेश के अनुरूप शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है।

Share:

रीवा: बैकुंठपुर थाना प्रभारी ने ऊर्जा डेस्क में बनाया चाइल्ड फ्रैंडली कार्नर

Wed Jul 5 , 2023
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन पर बनाया जा रहा है चाइल्ड फ्रैंडली कार्नर रीवा: पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैकुंठपुर स्वेता मौर्य द्वारा थाने के उर्जा डेस्क में चाइल्ड फ्रैंडली कार्नर बनाया जा रहा है जिससे फरियादी महिला थाने में बच्चो को लेकर आए तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved