• img-fluid

    इंदौर में अब महिलाएं घर पहुंचेंगी एक कॉल पर दो पहिया वाहन सुधारने

  • June 17, 2023

    • पूरी टूल किट के साथ 5 महिलाएं ‘मैकेनिक ऑन कॉल’ के लिए हुईं तैयार

    इन्दौर (Indore)। इंदौर में अब महिलाएं दो पहिया वाहन सुधारने के लिए एक कॉल पर दो पहिया लेकर आपके घर पहुंचेंगी। महिला गैरेज यंत्रिका ने ये पहल करते हुए 5 महिला मैकेनिक को इसके लिए तैयार किया है। 20 जून से शहर में ‘मैकेनिक ऑन कॉल’ सुविधा शुरू हो जाएगी। इंदौर में महिला गैरेज यंत्रिका की पहल शुरू करने वाली समान सोसायटी ने लोगों की मांग के बाद इस सेवा को शुरू करने की पहल की है। 5 महिला मैकेनिक को ट्रेनिंग के बाद तैयार किया गया है, जो दो पहिया पर पूरे टूल किट के साथ कॉल आने पर संबंधित जगह पर दो पहिया वाहन को सुधारने के लिए पहुंचेंगी।

    फिलहाल शहर में विदुर नगर, पालदा और पिपल्याहाना में तीन महिला गैरेज यंत्रिका संचालित हो रहे हैं। इन घर पहुंचे सर्विस सेवा देने वाले दो पहिया वाहनों की डिक्की सहित बैग में टूल किट तैयार की गई है। इसके अलावा इन महिला मैकेनिकों को जीपीएस के साथ ही किसी के घर जाने पर किए जाने वाले व्यवहार के साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल शहर में दो पहिया वाहन को सुधारने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा तो उपलब्ध है, लेकिन सर्विस ऑन द स्पॉट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।


    सामान्य तकनीकी परेशानी दूर होगी
    समान सोसायटी के राजेंद्र बंधु ने बताया कि ‘मैकेनिक ऑन कॉल’ में दो पहिया वाहनों में आने वाली छोटी तकनीकी परेशानी दूर हो जाएगी। इसके लिए एक नंबर जारी किया जा रहा है, जिस पर कॉल कर महिला मैकेनिकों को बुलाया जा सकेगा। दो पहिया पर ही एक छोटा वॉशर भी दिया गया है, जिससे मौके पर ही सर्विस के बाद वाहन वॉश भी किया जा सकेगा। 20 जून को ‘मैकेनिक ऑन कॉल’ का शुभारंभ करेंगे।

    Share:

    विधायक से बोले ठेकेदार, सदर बाजार में जुलाई तक बन जाएगी सडक़

    Sat Jun 17 , 2023
    बारिश में परेशानी न हो, इसके पहले निकलने की व्यवस्था करें इंदौर (Indore)। पिछले 11 महीने से बन रही सदर बाजार मेनरोड का कल विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जायजा लिया। हालांकि अभी इस सडक़ के पूर्ण निर्माण की समयसीमा बाकी है, लेकिन विजयवर्गीय ने ठेकेदार से कहा कि सडक़ को ऐसा बना दो, ताकि बारिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved