img-fluid

अब ATM से Cash निकालना होगा महंगा, फटाफट चेक करें नए चार्जेज

December 14, 2021


नई दिल्ली: साल 2021 अब खत्म होने वाला है. इस साल महंगाई ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. हालांकि, नया साल भी महंगाई के साथ ही शुरू हो रहा है. साल 2022 से एटीएम (ATM) से कैश निकालना (Cash transaction) और महंगा होने वाला है. अगले महीने यानी जनवरी की पहली तारीख से ही मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर, एटीएम यूजर्स को ज्यादा चार्जेज देना होगा.

आरबीआई ने 1 जनवरी 2022 से फ्री मंथली लिमिट के बाद कैश और नॉन-कैश एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए चार्ज बढ़ाने की इजाजत दे दी है. एक्सिस बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार, एक्सिस बैंक या दूसरे बैंकों के एटीएम में फ्री लिमिट के ऊपर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की फीस 21 रुपये प्लस जीएसटी होगी. ये संशोधित दरें 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी.


अगले महीने से कितना बढ़ जाएगा चार्ट
अब तक आपको फ्री ट्रांजैक्शन की मंथली लिमिट पार करने पर 20 रुपये का चार्ज देना होता है. वहीं, अब अगले महीने से 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन प्लस जीएसटी देना होगा. आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि ज्यादा इंटरचेंज फी के लिए बैंकों की भरपाई करने के लिए और लागत में सामान्य बढ़ोतरी की है. इसलिए बैंकों को चार्ज बढ़ाकर 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन करने की परमिशन दी गई है.

फ्री में कर सकेंगे 5 ट्रांजैक्शन
तीन मुफ्त ट्रांजैक्शन की इजाजत अपने बैंकों के एटीएम से फ्री में पांच ट्रांजैक्शन करने की इजाजत मिलेगी. इसमें फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन शामिल होंगे. ग्राहकों को मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन और गैर-मेट्रो सेंटर्स में 5 ट्रांजैक्शन करने की इजाजत दी गई है.

Share:

प्रधानमंत्री के मन में संसद के लिए 'सम्मान' नहीं, शहीदों को श्रद्धांजलि देने भी नहीं पहुंचे : चिदंबरम

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने मंगलवार को कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के मन में संसद के लिए (For Parliament) इतना ‘सम्मान’ नहीं है (Didnt have respect) कि वह 13 दिसंबर को शहीद सुरक्षाकर्मियों (Martyrs) को दी जाने वाली श्रद्धांजलि (Pay Homage) देने भी नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved