img-fluid

अब इन Coffee Heating Mug Warmer की मदद से चाय, कॉफ़ी गरम करना हुआ आसान

February 07, 2022

आज कल वैसे तो मार्किट में कई तरह के थर्मस (Thermos) उपलब्ध है, लेकिन वह भी एक सिमित समय तक ही किसी भी पेय पदार्थ (beverages) को गरम रख सकते है। लेकिन अब मार्केट में ऐसे उपकरण मौजूद है जिनकी मदद से अब आप जब चाहे जहा चाहे आपके चाय कॉफी को गरम कर के आराम से उसका लुफ्त उठा सकते है। इस लिस्ट में आज कुछ चुनिंदा Coffee Heating Mug Warmer शामिल है। जानिए इनकी डिटेल।

1 Galox Ceramic Coffee Cup with Heating Pad- यह एक बेहतरीन वार्मर है जो आपके पेय पदार्थ को सामान्य टेम्प्रेचर पर गरम कर के पिने का आनंद देता है। यह एक पोर्टेबल वार्मर है जिसका इस्तेमाल आप कभी भी कही भी आसानी से कर सकते है, किसी भी मौसम में चाहे ठण्ड हो या गर्मी।

2 MAMMOTH� Coffee Warmer- इस वार्मर में आप “तापमान” बटन का उपयोग कर आप आपकी सहूलियत के हिसाब से तापमान का चयन कर सकते है। साथ ही इसमें ऑटो स्विच ऑन-ऑफ का फंक्शन भी दिया गया है जो की पेय पदार्थ को गरम करने में आपको चिंता मुक्त बनता है।

3 J – GO THE BUSINESS HUB Coffee Heating Mug Warmer Plate – इसके प्लग को स्विच बोर्ड में लगाने के बाद कपों को प्लेटों पर रखें और जैसे ही आपको लगे की आपकी चाय या कॉफ़ी आपके पिने लायक गरम हो गई वैसे ही आप उसे तुरंत मशीन पर से हटा ले और जैसे ही आप प्लेट और कप हटाएंगे यह आटोमेटिक काम करना बंद कर देगी। यह वार्मर हर प्रकार के कप के लिए उपयोगी है, चाहे फिर वो कोई सी भी धातु से बना हो।

4 Israel Auto Shut Off Hot Plate Personal Heated Coffee Mug Warmer – इसका यूनिफार्म इन्सुलेशन और हाई टेम्परेचर सिलिकॉन कोस्टर फीचर इसपर रखे पेय पदार्थ को लीक होने से बचता है। इसकी रैपिड थर्मल टेक्नॉलजी पेय पदार्थ में से बास नहीं आने देती। इस वार्मर की प्लेट में एक सिरेमिक हॉट प्लेट, मेटल हीट कंडक्शन, हीट कंट्रोलर, टेम्परेचर कंट्रोलर, प्लास्टिक-फ्री कॉफ़ी हीटर लगा हुआ है।

5 QuickZesty Warmer Plate with Cup Warmer Cup and Heating Plate Warmer plate – इस वार्मर में आटोमेटिक बंद होने का सिस्टम लगा हुआ है। जो इसे सेफ बनता है, और किसी भी पेय पदार्थ को जसलने से बचता है। आप हर प्रकार का पेय पदार्थ इस वार्मर पर गरम कर सकते है। चाहे फिर वो चाय, कॉफ़ी, पानी, दूध या और भी कुछ हो। यह वार्मर 2.5W से 5V DC तक बिजली की खपत करता है।

6 Ketisa Toughened Glass Coffee Cup Warmer plate – इसमें लगा हाई-टेम्प्रेचर रेसिटेंट मटेरियल इसे हाई टेम्प्रेचर पर लम्बे समय तक चलने में सपोर्ट करता है। यह किसी को उपहार स्वरुप देने के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन है।

Share:

इस स्कीम में हर दिन 73 रुपये का निवेश बना देगा 10 लाख रुपये का फंड, इंटरेस्ट रेट के साथ मिलेगी टैक्स छूट

Mon Feb 7 , 2022
नई दिल्‍ली। अगर आप भी पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, तो आप सही जगह हैं। कम निवेश करके बड़ा फंड बनाने के कई ऑप्‍शन बाजार में मौजूद हैं। क्‍योंकि कुछ योजनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें समय के साथ आपका पैसा बढ़ता तो है ही, साथ ही आपको कुछ अतिरिक्‍त फायदे भी होते हैं। अगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved