मुंबई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra) दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने उत्तर मध्य मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार उज्जवल निकम के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब कृष्ण को इंतजार नहीं करवाएंगे, अब हम अयोध्या से मथुरा की ओर जाएंगे. जो उत्साह पूरे देश में देखने को मिला वही उत्साह महाराष्ट्र मुंबई में देखने को मिल रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने भी कहा जो दिल्ली में राज्य करेगा वो राम भक्त होगा. उज्जवल निकम भी राष्ट्र भक्त के रूप में हमारे बीच आए हैं. उज्जवल निकम पर सवाल उठाकर विपक्ष कसाई कसाब को महिमा मंडित कर रहे है. भारत के सपूतों को जान जोखिम में डालकर न्याय दिलाने वाला आज हमारे साथ है किसी हिम्मत नही अब वो हमला करने की सोचे.
वहीं सीएम योगी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे थे कि उनकी सरकार आएगी तो राम मंदिर को धुलवाएगी. अरे उत्तर प्रदेश की जनता तुम्हें उस लायक ही नहीं छोड़ेगी कि तुम श्री अयोध्या जी पहुंच पाओ. सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव ‘लूटने का एक माध्यम’ है. हमारे लिए यह चुनाव जनता-जनार्दन की खुशहाली के लिए, भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का एक संकल्प है.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि पीएम मोदी ने क्या किया है! उनको सबसे पहले जवाब दीजिए- मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा है. यह है ‘नया भारत’. यह कांग्रेस, महात्मा गांधी वाली कांग्रेस नहीं है, जिसको सरदार पटेल और लोकमान्य तिलक ने नेतृत्व दिया था. यह कांग्रेस, सोनिया-कांग्रेस है, राहुल-कांग्रेस है.
पालघर लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि भारत के अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज के द्वारा जिस ‘हिंदवी स्वराज’ की स्थापना की गई थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में अब वह बनकर रहेगा, कोई माई का लाल उसको रोक नहीं पाएगा. पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए, अगले 6 महीने के अंदर ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ भी भारत का हिस्सा होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved