इंदौर। शहर (Indore) के बिगड़ैल यातायात (messed up traffic) को सुधारने के लिए लगातार पुलिस (Police), प्रशासन (Administration), निगम (Corporation) द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मगर जब तक निर्माणाधीन फ्लायओवर (Flyover) शुरू नहीं होंगे और मेट्रो सहित अन्य प्रोजेक्ट जारी रहेंगे, तब तक यातायात की स्थिति अधिक बेहतर नहीं हो सकेगी। जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कल कलेक्टर आशीष सिंह ने बुलवाई, जिसमें अब बीट यानी क्षेत्रवार व्यवस्था कर यातायात को बेहतर सुगम और सुचारू बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए संयुक्त दलों का गठन भी किया जाएगा, जिसमें यातायात पुलिस, नगर निगम, एनजीओ के सदस्य शामिल रहेंगे। यातायात व्यवस्था से संबंधित अधोसंरचनाओंके विकास और योजनाएं बनाने के लिए एकीकृत प्रशासनिक संरचना का विकास करने और उसके जरिए समन्वित कार्य योजना बनाने में मदद मिले, इस पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कल हुई इस बैठक में यातायात विशेषज्ञों, इससे जुड़ें विभिन्न संगठनों, जिला प्रशासन, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण तथा यातायात पुलिस के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। व्यापक विचार विमर्श के पश्चात बैठक में आये सुझावों के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर, सुगम और सुचारू बनाने के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी नियम और निर्देशों, कानूनों आदि का पालन कराने के संबंध में बीट (क्षेत्र) वार व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके तहत बीट वार दल बनाये जाएंगे। इन दलों के नियंत्रण और मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी क्षेत्रवार नियुक्त किए जाएंगे। बीट वार दल में यातायात पुलिस, नगर निगम, एनजीओ आदि के सदस्य शामिल होंगे। इसी तरह बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी अधोसंरचनाओ के विकास और योजना बनाने के लिए एकीकृत प्रशासनिक संरचना का विकास किया जाएगा। इससे समन्वित कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, एडीएम रोशन राय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, विषय विशेषज्ञ, यातायात से जुड़े विभिन्न संगठनों के सदस्य आदि मौजूद थे। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने के लिये व्यापक विचार विमर्श किया गया। विषय विशेषज्ञों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में अपने सुझाव दिये। कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने और अधोसंरचनात्मक विकास के लिए समन्वित कार्ययोजना की जरूरत है। आज अलग-अलग विभाग अपने-अपने स्तर से इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। अपेक्षित परिणाम और सफलता नहीं मिल रही है। एकीकृत प्रशासनिक संरचना की भी आवश्यकता है। एकीकृत प्रशासनिक संरचना के बनने और समन्वित कार्ययोजना से यातायात व्यवस्था के सुधार में प्रभावी परिणाम मिलेंगे। निर्णय लिया गया कि जल्द ही एकीकृत प्रशासनिक संरचना की व्यवस्था बनाई जाएगी। समन्वित कार्ययोजना भी बनेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved