• img-fluid

    अब हम विदेशी मेहमानों को ताजमहल के बजाय भेंट करते हैं गीता- रामायण जैसे पवित्र ग्रंथः CM मोहन यादव

    December 23, 2024

    सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने सीहोर के बुधनी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सनातन हमारी सदियों पुरानी पहचान है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. अब विदेशी मेहमानों को ताजमहल की बजाय गीता, रामायण और महाभारत जैसे पवित्र ग्रंथ भेंट किए जाते हैं।


    दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को सीहोर जिले के बुधनी में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां सीएम मोहन यादव ने सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथों का जिक्र करते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश और सनातन के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमारी सदियों पुरानी पहचान है और हमें अपनी परंपराओं और मूल्यों पर गर्व है।

    सीएम यादव ने कहा कि ‘अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब विदेशी मेहमान भारत आते हैं, तो हम उन्हें ताजमहल नहीं, बल्कि गीता, रामायण और महाभारत जैसे पवित्र ग्रंथ देते हैं, जो हमारी सनातन संस्कृति और मूल्यों का सच्चा परिचय देते हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।

    Share:

    गाजा पर इस्राइल का घातक हमला, पांच बच्चों समेत 20 फलस्तीनियों की गई जान

    Mon Dec 23 , 2024
    दीर अल-बलाह. गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक हुए इस्राइली हमलों (Israeli attacks) में कम से कम 20 फलस्तीनी (Palestinians) मारे गए। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं। एक स्कूल (School) पर हुए इस्राइली हमले में तीन बच्चों समेत आठ लोग मारे गए। उधर, इस्राइली सेना ने दावा किया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved