नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने एक माफीनामा जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से गुटका कंपनी को एंडोर्स करने के लिए माफी मांगी थी. और साथ ही उन्होंने कहा था कि इंडोर्समेंट फीस (endorsement fee) को वे किसी अच्छे कार्य में लगाएंगे. हालांकि इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार बहुत (gutta-tobacco) ट्रोल हुए थे. गौरतलब है कि अक्षय कुमार हमेशा दावा करते आए हैं कि वे एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं और गुटके-तंबाकू जैसी चीजों से दूर रहते हैं. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर माफी मांगने के बाद अक्षय की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है, जिसमें वे सिगरेट के साथ नजर आ रहे हैं.
कुछ लोग तो अक्षय कुमार के माफीनामा को बस ढोंग बता रहे हैं. जबकि एक यूजर ने तो फोटो पर कमेंट करते हुए गाने की लाइन्स, “हम लाख छुपाएं प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा’ लिखा है. हाल ही में अक्षय कुमार ने गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी ‘विमल’ से हाथ मिलाकर सभी को चौंका दिया था. अक्षय के इस फैसले के बाद उनके फैन्स उनसे बेहद नाराज हुए थे, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved