img-fluid

अब विजयनगर थाना भी हटेगा, लेफ्ट टर्न चौड़ा होगा

June 23, 2023

थाने के लिए समीप ही नई जमीन ढूंढ रहा है निगम का अमला, इससे पहले भंवरकुआं थाना भी हो चुका शिफ्ट

इन्दौर। लेफ्ट टर्न (Left turn) के लिए पहले भंवरकुआं थाना (Bharakua Police station) पूरी तरह हटा दिया गया और अब एक और थाना विजयनगर (Vijay Nagar police Station) हटाए जाने की कार्रवाई शुरू हो रही है। विजयनगर थाने को हटाकर लेफ्ट टर्न  चौड़े किए जाएंगे, ताकि यातायात की सुमगता और बढ़ सके। इसके लिए विजयनगर चौराहे के आसपास की कुछ जमीनें निगम ने चिह्नित की हैं और उनके रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।


पिछले दिनों नगर निगम ने विजयनगर चौराहे के बीचोबीच लगी रोटरी हटाने की कार्रवाई की थी। उसके बाद पूरे स्थान को करीब एक से दो माह तक समतल करने का काम चलता रहा। अब विजयनगर चौराहे का लेफ्ट टर्न  चौड़ा करने के लिए कल अधिकारियों की टीम वहां गई थी। इससे पहले भी वहां के लिए कुछ प्रस्तावों पर चर्चा हुई थी। निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह से चर्चा के बाद निगम का अमला विजयनगर थाने के लिए थाने के आसपास के हिस्सों में नई जमीन ढूंढने में जुटा है। कुछ जमीनों की पड़ताल हो रही है, जिनके मामले में झोनल कार्यालय से लेकर जनकार्य विभाग से रिकार्ड मंगवाए गए हैं। निगम यातायात शाखा के प्रभारी वैभव देवलासे के मुताबिक विजयनगर थाने को तोडक़र वहां लेफ्ट टर्न  चौड़ा किया जाएगा, ताकि यातायात और बेहतर हो सके। थाने के हिस्से के कारण लेफ्ट टर्न में दिक्कतें आती हैं। इससे पहले इसी प्रकार का प्रयोग भंवरकुआं क्षेत्र में किया गया था, जो सफल रहा है। विजयनगर चौराहे के कुछ और लेफ्ट टर्न भी चौड़े करने के लिए अधिकारी विचार कर रहे हैं।

भंवरकुआं थाने की नई बिल्डिंग का काम अंतिम दौर में

नगर निगम द्वारा विश्वविद्यालय की जमीन पर भंवरकुआं थाने की नई बिल्डिंग बनाने का काम कराया जा रहा है, जो अब अंतिम दौर में है। अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में थाना भवन आईटी चौराहा कृषि भवन क्षेत्र में लग रहा है। एक माह के अंतराल में बिल्डिंग के सारे काम पूरे करने के बाद थाना वहां शिफ्ट किया जाएगा।

Share:

गुड़गांव : DLF फेज 3 में चार मंजिला इमारत झुकने पर मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

Fri Jun 23 , 2023
गुरुग्राम (Gurugram) । गुड़गांव के डीएलएफ (DLF) फेज-तीन के यू-ब्लॉक (u-block) में चार मंजिला इमारत (four story building) झुकने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बिल्डिंग के अंदर रह रहे मकान मालिक और चार किरायेदारों को परिवार सहित बाहर सकुशल निकाला गया। इमारत के झुकने का कारण साथ के खाली प्लॉट में नींव खोदने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved