आचंलिक

अब किसी भी प्रकार की जब्ती में वीडियोग्राफी अनिवार्य-एसडीओपी

  • सोमवार से लागू नये कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिए जिले के थानों पर जनचेतना शिविर आयोजित

महिदपुर। नगर के थाना परिसर में एक जनचेतना शिविर का आयोजन 1 जुलाई को पुलिस द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें नगर के गणमान्यजन सहित पुलिस अधिकारी, अभिभाषक, पत्रकार एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया। नवीन कानून की जानकारी शिविर के माध्यम से दी गई।



एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े ने नये कानून को लेकर जानकारी देते हुए तीन कानूनों में हुए संशोधन तथा इसमें दी गई सुविधाओ को बताया। अब किसी भी जब्ती की कार्रवाई में सरकार ने उसकी वीडियो ग्राफी को अनिवार्य कर दिया गया है। जेलर मनोहर बारेकर ने कहा कि जैसे मोबाइल में 3जी, 4जी फिर 5जी आया ऐसे ही कानून में भी बदलाव की जरूरत है। इसी लेकर यह जनचेतना शिविर आयोजित किया गया। थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि जो नये कानून लाये गये हैं। वे आज की आवश्यकता थे उनमें आंशिक रूप से बदलाव किया गया है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद जैन ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में लागू कानून में दंड प्रक्रिया चलती थी जिसमें दंड मिलता था लेकिन अब दंड प्रक्रिया की जगह न्याय प्रक्रिया बना दी गई है, क्योंकि अब न्याय होगा। अभिभाषक नारायणसिंह डोडिया ने बताया कि नये कानून में आंशिक बदलाव किया गया है। जिसे सरल भाषा में कहें तो उनका सरलीकरण किया गया है। अभिभाषक मनोज धाकड़ में बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखते हुए बताया कि हम अभिभाषक व पुलिस विभाग को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी निर्दोष पर गलत कार्यवाही न हो। हम गलत को बचाने की कोशिश ना करें। अभिभाषक प्रिया सकलेचा ने बताया कि पूर्व में एफआईआर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उसमें बदलाव करते हुए सीधे जीरो-एफआईआर कर दिया गया है। जिसमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर अभिभाषक शंकरसिंह तोमर, पल्लव मुखिया, पत्रकार अरुण बुरड़, विजय चौधरी, विजय सारडा, सोनी स्वर्णकार, सेवानिवृत शिक्षक गिरधारीलाल दुआ आदि ने भी अपने विचार रखे। जनचेतना शिविर के दौरान पुलिस अधिकारियों सहित गणमान्यजन, जेल स्टाफ, थाना स्टाफ एवं पत्रकारों सहित अभिभाषक आदि उपस्थित थे।

नए कानूनों से पुलिस व न्यायिक व्यवस्था में आएँगे सकारात्मक बदलाव
महिदपुर रोड। एक जुलाई से नये आपराधिक कानून की जानकारी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के प्रमुखों, स्कूली संस्थाओं के संचालकों, विद्यालय के प्रधानाध्यापकों तथा पत्रकारों को देने के संबंध में सोमवार को नगर के थाना परिसर में जन चेतना शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच ऋतु पाटीदार तथा विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रीतमलाल पंजाबी थे। इस दौरान सरपंच पाटीदार तथा पंजाबी ने नए कानूनों की सराहना की और कहा कि बदलाव आवश्यक है। इससे कानूनी धाराओं का सरलीकरण होगा और समय सीमा में लोगों को न्याय मिलेगा। नए कानूनों से पुलिस को भी काम करने में आसानी होगी और आरोपी को न्यायालय से जल्द सजा मिलेगी। इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएँगे। कार्यक्रम में पत्रकार दिनेश मंडोवरा, प्रकाश जैन, निजी विद्यालय के संचालक राकेश पंड्या ने भी अपने विचार रखे। नगर निरीक्षक मदन पंवार ने 1 जुलाई से लागू नये आपराधिक कानूनों धाराओं के संशोधनों बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जन चेतना शिविर में जनपद सदस्य प्रतिनिधि बाबूदास बैरागी, नरेंद्र कसेरा, श्याम गुलाटी, शांति समिति के सदस्य सरदार कुरैशी, ग्राम पंचायत के पंच दीपक जाट, कृष्णकांत मीणा, बालकृष्ण पोरवाल, पुजारी अशोक शर्मा, पूरण अरोड़ा, दिनेश शर्मा, विनोद मीणा, भेरू परमार, सत्तार भाई, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

शादी के बाद पति नहीं, ससुर ने मनाई सुहागरात; दुल्हन ने पुलिस को सुनाई आपबीती

Tue Jul 2 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ही ससुर और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद उसका पति विदेश चला गया. ससुर की उस पर पहले से ही गंदी नजर थी. पति के जाते ही ससुर ने उसके साथ रेप किया. जब […]