भोपाल। मध्यप्रदेश में कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्ताव को समन्वय समिति ने गुरुवार को सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित कर दिया। राज्यपाल और कुलाधिपति मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में बैठक में हुई। पदनाम के लिए नया प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि, राज्यपाल मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता वाली बैठक में कुलपति का नाम कुल गुरु किये जाने के संबंध में प्रस्ताव मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने रखा था। इस प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया है।
बैठक में सर्व सम्मति से पारित
जानकारी के मुताबिक, आज सभी कुलपतियों के साथ राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल बैठक ली, जिस बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। इसके बाद अब इस प्रस्ताव को राज्य शासन के समक्ष भेजा जाएगा। ऐसे में इसपर मुहर लगने के बाद कुलपति को कुलगुरू के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति का पदनाम बदलकर कुलगुरु होने जा रहा है। वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि, सूबे के उज्जैन में स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का पदनाम सबसे पहले बदलकर कुलगुरु किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved