नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp ) लगातार अपने यूजर इंटरफेस और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने शानदार फीचर अवतार (Avatar) को जारी किया है। अब कंपनी सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए View-Once फीचर को मैसेज के लिए भी लाने वाली है। अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल फोटो-वीडियो के लिए ही किया जाता है, जिसमें यूजर केवल एक बार ही फोटो-वीडियो (photo-video) को देख सकते हैं।
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर (upcoming feature) की जानकारी देने वाली वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड 2.22.25.20 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा रिलीज किया गया है। इससे पता चलता है कि व्हाट्सएप जल्द दी इस फीचर को रोलआउट कर सकता है।
व्हाट्सएप के नए फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को और अधिक सिक्योर कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से भेजा गया मैसेज एक बार देखने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। यानी अन्य यूजर्स आपके मैसेज को केवल एक बार ही देख सकते हैं औक वह इस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकेंगे।
ऐसे करेगा काम
बता दें कि व्यू वन्स मैसेज फीचर को यूजर्स की प्रायवेसी को ध्यान में रखकर लाया गया था, इस फीचर से किए गए मैसेज को केवल एक बाद ही देखा जा सकता था। हालांकि, इस फीचर को फिलहाल मीडिया फाइल के लिए ही जारी किया गया था। अब कंपनी इसे टेक्स्ट मैसेज के लिए भी जारी करने वाली है।
यानी इस फीचर की मदद से आप कोई टेक्स्ट मैसेज भेजेंगे तो अन्य यूजर्स उस मैसेज को किसी को नहीं भेज सकेंगे और न उसका स्क्रीनशॉट लिया जा सकेगा। फीचर रोलआउट होने के बाद आपको आई बटन में एक और नया View-Once फीचर का ऑप्शन दिख जाएगा, जिसको टैप करके आप जो भी मैसेज भेजेंगे उन्हें केवल एक बार ही ओपन किया जा सकेगा।
व्हाट्सएप अवतार
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार को अपने शानदार फीचर अवतार को जारी किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स न सिर्फ अपना अवतार डिजाइन कर सकते हैं बल्कि वह उसे अन्य लोगों और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप के नए अवतार फीचर से एप चलाने का मजा दोगुना होने वाला है। नए फीचर की मदद से आप आसानी से अपना अवतार बना सकेंगे।
साथ ही आप इसे व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो पर भी लगा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो के साथ यूजर्स चैटिंग में चैट स्टिकर के रूप में इस अवतार का यूज कर सकेंगे। यानी आप चैटिंग के दौरान अपने अवतार को स्टिकर में बदलकर सेंड कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved