सर्च इंजन गूगल (Google) ने डेस्कटॉप के लिए अपने सर्च पेज पर डार्क थीम मोड का फीचर जोड़ दिया है। अब यूजर्स इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर ब्राइट कलर वाले वेबपेजों को डार्क थीम (inky grey colour) में चेंज कर सकते हैं। गूगल पहले ही मोबाइल में अपने सर्च पेज पर ये डार्क थीम का फीचर जोड़ चुका है। Android और iOS दोनों ही डिवाइसेज में ये ऑप्शन दिया गया है। अब इसको डेस्क्टॉप के लिए भी रोल आउट कर दिया गया है।
इस नए अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रॉडक्ट सपोर्ट मैनेजर हंग एफ ने बताया, “मुझे इस बात को कहते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज से डेस्कटॉप पर गूगल सर्च पेज के लिए डार्क थीम का फीचर जोड़ दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में इस फीचर को गूगल के वेबपेज पर पूरी तरह से रोल आउट कर दिया जाएगा। इसको लेकर यूजर्स की तरफ से मिले फीड्बैक का शुक्रिया। जैसा की आप लोगों ने डिमांड की थी उसके बाद डार्क थीम के फीचर को इसमें जोड़ दिया गया है।”
इसके बाद आपको Appearance का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
यहां आप डिवाइस डिफ़ॉल्ट में जाकर, डार्क या लाइट का ऑप्शन चुनें।
डार्क कलर चुनने पर सर्च पेज पर डार्क बैकग्राउंड पर हल्के रंग के टेक्स्ट दिखेंगे।
वहीं लाइट कलर चुनने पर सर्च पेज में लाइट बैकग्राउंड पर डार्क टेक्स्ट दिखाई देगा।
गूगल सर्च पेज की सेटिंग्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के बाद आप सेव का बटन दबा कर इसे इनेबल कर सकते हैं।
इसके अलावा आप गूगल सर्च पेज पर नीचे दिए गए सेटिंग्स के ऑप्शन में भी जाकर ये डार्क थीम का ऑप्शन इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved