img-fluid

अब बड़ी स्क्रीन पर डार्क मोड का यूजर्स कर सकेंगे इस्‍तेमाल, Google ने जोड़ा नया फीचर

September 12, 2021

सर्च इंजन गूगल (Google) ने डेस्कटॉप के लिए अपने सर्च पेज पर डार्क थीम मोड का फीचर जोड़ दिया है। अब यूजर्स इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर ब्राइट कलर वाले वेबपेजों को डार्क थीम (inky grey colour) में चेंज कर सकते हैं। गूगल पहले ही मोबाइल में अपने सर्च पेज पर ये डार्क थीम का फीचर जोड़ चुका है। Android और iOS दोनों ही डिवाइसेज में ये ऑप्शन दिया गया है। अब इसको डेस्क्टॉप के लिए भी रोल आउट कर दिया गया है।

इस नए अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रॉडक्ट सपोर्ट मैनेजर हंग एफ ने बताया, “मुझे इस बात को कहते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज से डेस्कटॉप पर गूगल सर्च पेज के लिए डार्क थीम का फीचर जोड़ दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में इस फीचर को गूगल के वेबपेज पर पूरी तरह से रोल आउट कर दिया जाएगा। इसको लेकर यूजर्स की तरफ से मिले फीड्बैक का शुक्रिया। जैसा की आप लोगों ने डिमांड की थी उसके बाद डार्क थीम के फीचर को इसमें जोड़ दिया गया है।”



जानें कैसे करें इस्‍तेमाल
अपने गूगल सर्च वेब पेज के ऊपर राइट में मौजूद सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको Appearance का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

यहां आप डिवाइस डिफ़ॉल्ट में जाकर, डार्क या लाइट का ऑप्शन चुनें।

डार्क कलर चुनने पर सर्च पेज पर डार्क बैकग्राउंड पर हल्के रंग के टेक्स्ट दिखेंगे।

वहीं लाइट कलर चुनने पर सर्च पेज में लाइट बैकग्राउंड पर डार्क टेक्स्ट दिखाई देगा।

गूगल सर्च पेज की सेटिंग्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के बाद आप सेव का बटन दबा कर इसे इनेबल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप गूगल सर्च पेज पर नीचे दिए गए सेटिंग्स के ऑप्शन में भी जाकर ये डार्क थीम का ऑप्शन इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।

Share:

लगातार 7वें दिन भी स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में तेजी के बावजूद देश की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 7वें दिन भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved