img-fluid

अब ट्विटर वेरिफाइड किसी को नहीं कर रहा फॉलो, कुछ ही घंटों में सत्यापित खातों को किया अनफॉलो

April 07, 2023

सैन फ्रांसिस्को (san francisco)। ट्विटर को एलन मस्क ने जब से अपने हाथों में लिया तभी से उन्होंने कंपनी में बदलाव करने शुरू कर दिए। ट्विटर (Twitter ) पर वह कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे पूरी दुनिया का ध्यान उनकी तरफ चला जाता है। कुछ दिन पहले उन्होंने चिड़िया के लोगो की जगह कुत्ते का लोगो लगा दिया। वहीं अब ट्विटर वेरिफाइड ने अपने द्वारा किए गए सभी सत्यापित खातों को अनफॉलो कर दिया है, अब ट्विटर वेरिफाइड (verified) किसी को फॉलो नहीं कर रहा है।


ट्विटर ने पहले लगभग 420,000 सत्यापित खातों को फॉलो किया था। वहीं ट्विटर ब्लू पॉलिसी लाने के बाद कंपनी ने एक अप्रैल से सभी सत्यापित खातों को बंद करने और यहां तक कि उन लोगों के लिए चेकमार्क (ब्लू टिक) हटाने की चेतावनी दी थी। एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि जिनके पास ट्विटर ब्लू सदस्यता (Twitter Blue Membership) नहीं होगी उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। लेकिन अब जब ट्विटर ने सभी को अनफॉलो कर दिया है तो यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर वेरिफाइड उन्हें फॉलो कर रहा है या नहीं।

सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगे कई अतिरिक्त फायदे
बता दें कि अभी तक किसी सेलिब्रिटी, सरकारी संस्थान (Celebrity, Government Institution) या जाने- पहचाने चेहरे को ही ब्लू टिक मिलता था। हालांकि अब मस्क के सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत कोई भी प्रतिमाह भुगतान कर ब्लू टिक ले सकता है। साथ ही ब्लू टिक यूजर्स को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी। साथ ही ट्वीट में एडिट या अनडू के विकल्प भी मिलेंगे।

Share:

PMO का फर्जी अफसर किरण पटेल गुजरात पुलिस के हवाले, पहले से दर्ज हैं 3 मामले

Fri Apr 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । खुद को PMO का टॉप अधिकारी बताने वाले किरण पटेल (Kiran Patel) की हिरासत (custody) को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) श्रीनगर के निर्देश के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस (gujarat police) को सौंप दी है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच से मामला दर्ज किए जाने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved